इमरान खान को बड़ी राहत, दो साल पुराने हिंसा के 8 मामलों में मिली जमानत

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों से जुड़े मामलों में जमानत दे दी है. इमरान खान 9 मई 2023 से जेल में थे, लेकिन अब उन्हें राहत मिली है. यह फैसला उनके लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है और राजनीतिक माहौल में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है.

Advertisement
इमरान खान को जमानत दे दी गई है (Photo- Reuters) इमरान खान को जमानत दे दी गई है (Photo- Reuters)

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान को 9 मई के दंगों से जुड़े आठ मामलों में जमानत दे दी. कोर्ट ने लाहौर हाई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया जिसमें पहले उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया गया था.

पाकिस्तान की शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश याह्या अफरीदी की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया. पीठ का पुनर्गठन दिन में पहले ही कर दिया गया था, जिसमें न्यायमूर्ति हसन अजहर रिजवी ने न्यायमूर्ति मियां गुल हसन औरंगजेब की जगह ली.

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष से दो प्रमुख बिंदुओं पर सवाल पूछे: क्या जमानत के मामले में अंतिम नतीजा दिया जा सकता है, और क्या इसमें संगति का सिद्धांत लागू होता है, क्योंकि शीर्ष अदालत ने पहले भी 9 मई के इसी तरह के षड्यंत्र के मामलों में जमानत दी थी.

विशेष अभियोजक जुल्फिकार नकवी ने एक दिन के स्थगन के बाद बहस फिर से शुरू करते हुए जोर देकर कहा कि जमानत आदेश हमेशा अंतरिम होते हैं और मुकदमे की कार्यवाही को प्रभावित नहीं करते. उन्होंने 1996 से 2024 तक के कई उदाहरणों का हवाला दिया.

हालांकि, अदालत ने गौर किया कि पिछले मामलों में, जिनमें पीटीआई नेता एजाज चौधरी से जुड़ा मामला भी शामिल है, साजिश के आरोपों के बावजूद जमानत दी गई थी. मुख्य न्यायाधीश अफरीदी ने अभियोजन पक्ष को यह बताने का निर्देश दिया कि खान का मामला किस तरह अलग है.

कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई, उसके बाद पीठ ने घोषणा की कि खान की जमानत याचिकाएं स्वीकार कर ली गई हैं. अदालत ने कहा कि बाद में लिखित आदेश जारी किया जाएगा.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इमरान खान को मिली राहत

कोर्ट का यह फैसला राजनीतिक मुश्किलों में घिरे इमरान खान को बड़ी राहत देने वाला है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई, 2023 को उनके समर्थकों ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया था. इसके बाद इमरान खान पर कई मामले लगा दिए गए.

हालांकि, इमरान खान अभी भी कई अन्य मामलों का सामना कर रहे हैं. सरकारी गिफ्ट मामले में अगस्त 2023 से जेल में बंद, पीटीआई संस्थापक वर्तमान में अदियाला जेल में 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे हैं. इसके साथ ही 9 मई के दंगों से जुड़े कई मामलों में भी उन पर मुकदमा चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement