इजरायल ने हमास के इस बड़े कमांडर को किया ढेर, 7 अक्टूबर के हमले में था शामिल

आईडीएफ और आईएसए ने जारी बयान में कहा कि हमास के शाती बटालियन के कमांडर अहमद गुल को मार गिराया गया है. बयान में कहा गया है कि सात अक्टूबर के हमले को अंजाम देने के बाद अहमद गाजा में बंधकों की निगरानी कर रहा था.

Advertisement
Israeli soldiers operate in the Gaza Strip (Credits: Reuters) Israeli soldiers operate in the Gaza Strip (Credits: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

इजरायल और हमास जंग पिछले साल ही जारी है. इस बीच इजरायल की सेना आईडीएफ ने सात अक्टूबर के हमले में शामिल हमास के एक कमांडर को मार गिराए जाने का दावा किया है.

आईडीएफ और आईएसए ने जारी बयान में कहा कि हमास के शाती बटालियन के कमांडर अहमद गुल को मार गिराया गया है. बयान में कहा गया है कि सात अक्टूबर के हमले को अंजाम देने के बाद अहमद गाजा में बंधकों की निगरानी कर रहा था.

Advertisement

कैसे शुरू हुई इजरायल और हमास जंग?

इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग जारी है. हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया था. इजरायल और हमास में जारी जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. 

गाजा में मारे गए 24000 फिलिस्तीनी, 60 हजार घायल

हमास के हमले का इजरायल ने ऐसा जवाब दिया कि गाजा में एक-दो हजार नहीं बल्कि 24000 फिलिस्तीनियों की जान ले ली, जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है. इनके अलावा कमोबेश 60 हजार फिलिस्तीनी किसी ना किसी रूप में घायल हुए हैं. बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को मिटाने की मंशा के साथ गाजा पर एयर स्ट्राइक शुरू किया था. स्कूल, अस्पताल से लेकर शरणार्थी कैंप्स तक पर इजरायली सेना ने बम बरसाए. आलम ये है कि इजरायली स्ट्राइक में फिलिस्तीनियों के करीब 360,000 घर जमींदोज हो गए. मसलन, इजरायली सेना ने हर छह में एक फिलिस्तीनी के घर को तबाह कर दिया है.

Advertisement

इजरायल और हमास के बीच था सात दिनों का युद्धविराम

कतर की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 21 नवंबर को चार दिनों के युद्धविराम पर करार हुआ था. हालांकि, एक हफ्ते तक युद्धविराम लागू रहा और तब 105 बंधक रिहा किए गए. इसके बदले इजरायल ने भी 300 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा किया गया था. एक दिसंबर को युद्धविराम समाप्त होते ही इजरायली सेना ने बमबारी शुरू कर दी थी. बाकी बंधक हमास के ही कैद में हैं और तीन बंधकों को इजरायली सेना ने कथित रूप से गलती से गोली मार दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement