पीएम आवास में विपक्षी खेमे के नेता
प्रधानमंत्री निवास के बैठक कक्ष में पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के अलावा माधव नेपाल, झालानाथ खनल, बामदेव गौतम सहित करीब 20 नेता मौजूद हैं. बाकी नेताओं का इंतजार किया जा रहा है. कोरम पहुंचते ही बैठक शुरू की जा सकती है.
ओली खेमे के नेताओं ने इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. ओली खेमे के एक भी नेता इस मीटिंग कक्ष में मौजूद नहीं हैं. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थाई समिति में कुल 45 सदस्य हैं इनमें से पिछले दिनों 31 सदस्य ओली के खिलाफ थे.
इधर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने दावा किया है कि बैठक रद्द कर दी गई है.
21 जुलाई को भी बैठक हुई थी रद्द
बता दें कि 21 जुलाई को भी एनसीपी की स्थायी समिति की बैठक को मिनटों में समाप्त कर दिया गया था. इस बैठक में नेपाल में आ रहे प्राकृतिक आपदाओं पर ही चर्चा हो पाई थी.
पढ़ें- उत्तराखंड से गई एक चिट्ठी को लेकर नेपाल में क्यों मचा है हंगामा?
ओली के इस्तीफे की मांग
बता दें कि एनसीपी में पीएम ओली के विरोधी खेमे के नेता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. केपी शर्मा ओली नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ साथ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष की मांग कर रहे हैं. एनसीपी के नेता मांग कर रहे हैं कि वो दोनों में से एक पद छोड़ दें, लेकिन केपी शर्मा ओली एक भी पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इसे लेकर एनसीपी में बगावत की स्थिति है. एनसीपी नेता प्रचंड के नेतृत्व में विरोधी खेमा पीएम ओली को हटाने पर अड़ा हुआ है.
सुजीत झा