इजरायल पर हिज्बुल्लाह का बड़ा ड्रोन हमला, 20 लोग घायल, नागरिकों को दी चेतावनी

इजरायली अखबार हयोम के अनुसार भीषण हमले की जगह पर कोई रेड अलर्ट सायरन नहीं था. यह हाल के दिनों में आईडीएफ के खिलाफ हाइफा में हिज्बुल्लाह का एक बड़ा ड्रोन हमला है. हिज्बुल्लाह ने इजरायली नागरिकों और आसपास रहने वालों को अगली सूचना तक इजरायली सैनिकों के बैरक और ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
इजरायल पर हिज्बुल्लाह का ड्रोन हमला (प्रतीकात्मक फोटो) इजरायल पर हिज्बुल्लाह का ड्रोन हमला (प्रतीकात्मक फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • तेल अवीव,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

इजरायल पर ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के हवाई हमले लगातार जारी हैं. इजरायली मीडिया ने रविवार को जानकारी दी कि नेतन्या के उत्तर में बिन्यामिना के पास हिज्बुल्लाह के सुसाइड ड्रोन हमले में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं. इजरायल के राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा सेवा संगठन एमडीए के निदेशक ने बताया है कि घटना पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Advertisement

एमडीए की कई टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और अतिरिक्त हताहतों की तलाश कर रही हैं. एमडीए निदेशक के अनुसार, कुल मिलाकर 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए इजरायली वायु सेना के हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है.

हमले की जगह पर नहीं था कोई रेड अलर्ट सायरन

इजरायली अखबार हयोम के अनुसार भीषण हमले की जगह पर कोई रेड अलर्ट सायरन नहीं था. यह हाल के दिनों में आईडीएफ के खिलाफ हाइफा में हिज्बुल्लाह का एक बड़ा ड्रोन हमला है. हिज्बुल्लाह ने इजरायली नागरिकों और आसपास रहने वालों को अगली सूचना तक इजरायली सैनिकों के बैरक और ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है.

हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागे प्रोजेक्टाइल

इससे पहले लेबनान से हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर पांच प्रोजेक्टाइल दागे थे, जिसे इजरायली सेना ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर दिया. ये घटना अपर गैलीली, सेंट्रल गैलीली, वेस्टर्न गैलीली, हाइफा, और कार्मेल क्षेत्रों में सुबह 9 बजे हुई. इजरायल में मौजूद आजतक के गौरव सावंत ने बताया कि प्रोजेक्टाइल दागने के साथ ही इन क्षेत्रों में 8.59 से 9.01 बजे तक सायरन भी बजने लगे.

Advertisement

1 अक्टूबर को इजरायल ने शुरू किया ग्राउंड अटैक

हाल ही में, 1 अक्टूबर को इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ एक ग्राउंड अटैक शुरू किया था. इस संघर्ष के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हवाई और रॉकेट हमले कर रहे हैं. इजरायली हवाई हमलों में लेबनान में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायली सैनिकों के साथ लेबनान में टकरा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement