बमबारी रोकने के लिए Hamas की ब्लैकमेलिंग! बंधक इजरायली लड़की का Video किया जारी

गाजा पर लगातार जारी इजरायल की एयरस्ट्राइक को रोकने के लिए हमास ने नई चाल चली है. हमास ने इजरायली बंधक लड़की का वीडियो जारी कर दावा किया है कि गाजा में इजरायली होस्टेजेस का ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि, इसे साइकोलॉजिकल वारफेयर कहा जा रहा है.

Advertisement
हमास की कैद में फंसी मिआ शेम भी म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल थीं. (फोटो- जेरूसलम पोस्ट) हमास की कैद में फंसी मिआ शेम भी म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल थीं. (फोटो- जेरूसलम पोस्ट)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

गाजा पर इजरायल की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक के बाद अब फिलिस्तीन का आतंकी संगठन हमास ब्लैकमेलिंग (साइकोलॉजिकल वारफेयर) पर उतर आया है. इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल से जिन इजरायली नागरिकों को किडनैप किया था, अब हमास ने उसमें से एक 21 साल की लड़की मिआ शेम (Mia Shem) का वीडियो जारी किया है.

इसे ब्लैकमेलिंग इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि वीडियो में डरी-सहमी लड़की कह रही है कि गाजा में वह ठीक तरह से रह रही है. लड़की यह दावा भी कर रही है कि हमास उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है. कहा जा रहा है कि इस तरह के वीडियो जारी कर हमास दुनियाभर में यह साबित करना चाह रहा है कि वह बंधकों का पूरा खयाल रख रहा है और उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है.

Advertisement

हमास ने टेलीग्राम चैनल पर जारी किया Video

इजरायली मीडिया हाउस जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि हमास हमास की खूंखार अल कासिम ब्रिगेड का कमांडर लड़की को मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है. वीडियो में लड़की कहती है कि वह बुरी तरह से घायल हो गई थी और उसे अब मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

हमास ने यह वीडियो अपने चैनल से जारी किया

गाजा के अस्पताल में हुआ हाथ का ऑपरेशन

हमास की तरफ से जारी वीडियो में लड़की कहती है,'हैलो, मेरा नाम मिआ शेम (Mia Shem) है. मैं शोहम (Shoham) की रहने वाली हूं. अभी गाजा में हूं. मैं सेडेरोट से लौटी थी और उस पार्टी (म्यूजिक फेस्टिवल) में शामिल थी. मेरे हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण गाजा के अस्पताल में मेरे हाथ का ऑपरेशन किया गया, जो तीन घंटे तक चला. ये लोग मेरा ध्यान रख रहे हैं. मुझे दवाइयां दे रहे हैं. सबकुछ ठीक है. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे जितनी जल्दी हो सके मेरे माता-पिता और भाई-बहनों के पास ले जाया जाए.'

Advertisement

आंटी ने टेलीग्राम पर देखा मिआ का Video

इजरायल के आर्मी रेडियो की तरफ से बताया गया कि जैसे ही हमले की रिपोर्ट आई, मिआ शेम की मां केरेन शेम ने उनके (मिआ) मोबाइल पर कॉल किया. लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट किया की उनकी बेटी लापता है, लेकिन किसी ने भी उनकी खोज खबर नहीं ली. मिआ की आंटी गैलिट ने बताया कि उन्होंने टेलीग्राम पर मिआ का वीडियो देखा.

10 दिन बाद बेटी का चेहरा देखने को मिला 

गैलिट ने कहा,'मुझे लगा मैं सपना देख रही हूं. पूरे 10 दिनों के बाद हमने अपनी बेटी का चेहरा देखा. वह डरी हुई लग रही है. लेकिन हमें इस बात का संतोष है कि वह कम से कम जीवित तो है. हम चाहते हैं कि हमारी बेटी सही सलामत घर पहुंच जाए. वह अपनी सबसे पक्की दोस्त एल्या टोलेडानो के साथ म्यूजिक फेस्टिवल में गई थी, हम यह उसकी दोस्त के बारे में भी जानना चाहते हैं.'

फोटो: जेरूसमल पोस्ट

इजरायली शो के स्टार ने जारी किया बयान

इस बीच इजरायल की सबसे चर्चित टीवी सीरीज फौदा (Fauda) के स्टार इत्ज़िक कोहेन (Itzik Cohen) ने इजरायल पर हुए हमास के हमले पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है,'इजरायल में जो हुआ, वह काफी दर्दनाक है और अब भी जारी है. आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल में घुसकर जवानों और महिलाओं को गोली मारी. पूरे परिवार को उनके बेडरूम में जिंदा जला दिया. मां के सामने उनके बच्चों के सिर कलम कर दिए गए. महिलाओं और बच्चों सहित 100 से ज्यादा इजरायली नागरिकों को किडनैप कर गाजा ले गए.

Advertisement

हमास का मकसद इजरायल को बर्बाद करना

उन्होंने आगे कहा,'बर्बरता की यह कहानियां नकली नहीं हैं. यह सच्चाई है. हमास आजादी की लड़ाई नहीं लड़ रहा है. वह आतंकी संगठन है, जो किसी की भी कीमत पर सिर्फ इजरायल को बर्बाद करना चाहता है. मुझे पता है कि ऐसी निर्दयता की कल्पना भी मुश्किल है. लेकिन यह सच्चाई है. इसलिए गलत जानकारियां ना फैलाएं. इन सारी आतंकी घटनाओं के पीछे सिर्फ एक ही संगठन है और वह हमास है. हमास ही ISIS है.'

हमास के हमले में 1400 इजरायलियों की मौत

इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि गाजा में हमास ने 199 इजरायलियों को बंधक बना रखा है. जबकि 7 अक्टूबर से लेकर अबतक हमास के हमलों में इजरायल के 1400 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इजरायल ने पिछले 10 दिन के युद्ध में हमास के 6 कमांडर एयर स्ट्राइक में मार गिराए हैं और गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक अब तक इस युद्ध में गाजा के अंदर 2800 लोग मारे गए हैं और उनमें लगभग एक चौथाई बच्चे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement