लद्दाख के गलवान घाटी में धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला करने वाला चीन हर तरफ से घिर चुका है. LAC पर भारतीय सैनिक चीन की हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. तो वहीं मोदी सरकार चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने में जुटी है. देश के अलग-अलग शहरों में चीन के सामनों के बहिष्कार की मांग उठने लगी है. कई जगह तो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले तक भी जलाए गए.
कोरोना को लेकर चीन पहले से ही अमेरिका के निशाने पर है. तो वहीं अब भारत भी ड्रैगन को उसकी औकात दिखा रहा है. इन सबके बीच चीन अब कार्टून के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहा है. चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक कार्टून छापा है.
ये भी पढ़ें- चीन पर पहला एक्शन, चीनी कंपनी से 471 करोड़ का ठेका रेलवे ने किया रद्द
ग्लोबल टाइम्स ने कार्टून के कैप्शन में लिखा कि अंकल सैम भारत को चीन से लड़ाई के लिए धकेल रहे हैं. बता दें कि चीन भारत और अमेरिका की बढ़ती दोस्ती से भड़का हुआ है. वह नहीं चाहता भारत अमेरिका के करीब जाए. इतना ही नहीं चीन भारत की बढ़ती ताकत से भी भड़का है. एशिया में अगर कोई देश उसे टक्कर दे सकता है तो वो भारत ही है.
ये भी पढ़ें- तिब्बती PM बोले- गलवान पर चीन का अधिकार नहीं, गलत दावा कर रही है चीनी सरकार
सबक सिखाने में जुटा भारत
गलवान घाटी में चीन की करतूत के बाद भारत अब उसे सबक सिखाने में जुट गया है. गुरुवार को भारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी से अपना एक करार खत्म कर दिया. 2016 में चीनी कंपनी से 471 करोड़ का करार हुआ था, जिसमें उसे 417 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक पर सिग्नल सिस्टम लगाना था. सरकार BSNL और MTNL को पहले ही निर्देश दे चुकी है कि वो चीनी उपकरणों का इस्तेमाल कम करें.
aajtak.in