भारत के 2 दोस्तों ने UAE में जीती 27 करोड़ की लॉटरी

खलीज टाइम्स की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, विलास रिक्काला और रवि मासिपेद्दी भारत के तेलंगाना राज्य के निजामाबाद जिले के रहने वाले हैं. वे काफी लंबे समय से टिकट खरीद रहे थे और आखिरकार 29 जुलाई को खरीदा गया टिकट उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ, जिसकी पुरस्कार राशि है 1.5 करोड़ दिरहम  यानी 27 करोड़ 86 लाख 67 हजार रुपए.

Advertisement
 2 मित्रों ने यूएई में जीती 27 करोड़ की लॉटरी (फोटो-AAJTAK) 2 मित्रों ने यूएई में जीती 27 करोड़ की लॉटरी (फोटो-AAJTAK)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक अनूठी दोस्ती की मिशाल देखने को मिली. जहां दो भारतीय दोस्तों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक बड़ी लॉटरी जीती है. इसमें से एक दोस्त पूर्व में दुबई का निवासी रहा है और दूसरा वर्तमान में अबू धाबी में है.

खलीज टाइम्स की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, विलास रिक्काला और रवि मासिपेद्दी भारत के तेलंगाना राज्य के निजामाबाद जिले के रहने वाले हैं. वे काफी लंबे समय से टिकट खरीद रहे थे और आखिरकार 29 जुलाई को खरीदा गया टिकट उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ, जिसकी पुरस्कार राशि है 1.5 करोड़ दिरहम  यानी 27 करोड़ 86 लाख 67 हजार रुपए.

Advertisement

उनमें से एक दोस्त विलास रिक्काला भारत लौट आए हैं. वह इस लॉटरी से चकित, मगर बहुत खुश हैं. रिक्काला ने खलीज टाइम्स से फोन पर कहा, 'मेरे पास इसे जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं. यह एक सपने की तरह है. मैंने दुबई की कंपनी में 4-5 साल काम किया और फिर चला आया और अब मेरे पास यह जैकपॉट है.'

अबू धाबी में काम करने वाले दूसरे दोस्त मासिपेद्दी ने कहा, 'मैं बता नहीं सकता कि कितने साल से इसे खरीद रहे हैं. आखिरकार हम जीते हैं. हमने 50 फीसदी राशि टिकट खरीदने में लगाई है.' समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक विजेताओं की सूची में पांच अन्य भारतीयों के नाम भी शामिल हैं. बिग टिकट अबू धाबी में नकद पुरस्कार और लक्जरी कारों के लिए सबसे बड़ा मासिक लॉटरी ड्रा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement