फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति को 5 साल की जेल, लीबिया के गद्दाफी से लिया था अवैध चुनावी चंदा

पेरिस की एक अदालत ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को लीबिया से अवैध चुनावी फंडिंग की साजिश रचने के मामले में पांच साल की सजा सुनाई है. सरकोजी ने हमेशा आरोपों से इनकार किया है. कोर्ट ने अन्य भ्रष्टाचार आरोपों से उन्हें बरी कर दिया, लेकिन 1 लाख यूरो का जुर्माना भी लगाया. अपील करने पर भी उन्हें जेल जाना होगा.

Advertisement
निकोलस सरकोजी पर आरोप था कि उन्होंने मुअम्मर गद्दाफी से चुनावी चंदा लिया था. (Photo- Reuters) निकोलस सरकोजी पर आरोप था कि उन्होंने मुअम्मर गद्दाफी से चुनावी चंदा लिया था. (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को गुरुवार को पेरिस की एक अदालत ने पांच साल की जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने उन्हें लीबिया के तत्कालीन नेता मुअम्मर गद्दाफी से अवैध चुनावी चंदा लेने की आपराधिक साजिश में दोषी पाया है.

आरोप था कि 2007 के राष्ट्रपति चुनाव में सरकोजी ने गद्दाफी से गुप्त सौदा किया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़े लीबियाई शासन को समर्थन देने के बदले चुनावी फंडिंग ली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो तख्तापलट की साजिश में दोषी करार, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 27 साल 3 महीने की सजा

कोर्ट ने क्या कहा?

जज ने कहा कि यह साबित नहीं हुआ कि गद्दाफी ने सीधे सरकोजी को पैसे भेजे या वह धनराशि उनके चुनाव अभियान तक पहुंची लेकिन अदालत ने माना कि सरकोजी ने लीबिया के साथ अवैध चुनावी सौदेबाजी की. उन्हें अन्य भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी कर दिया गया.

निकोलस सरकोजी को जाना होगा जेल

सरकोजी को 5 साल जेल की सजा हुई है. अदालत ने उन पर 1 लाख यूरो का जुर्माना भी लगाया है. खास बात यह है कि अपील दायर करने पर भी सरकोजी को जेल जाना ही होगा. सरकोजी ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि यह मामला राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है.

Advertisement

गद्दाफी के बेटे ने लगाया था फंडिंग का आरोप

साल 2013 में जांच शुरू हुई थी, यानी दो साल बाद जब उस समय लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम ने आरोप लगाया कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी ने अपने चुनाव प्रचार के लिए उनके पिता से करोड़ों रुपये लिए थे.

यह भी पढ़ें: 'अगर ट्रंप नोबेल पुरस्कार चाहते हैं तो...', फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया फॉर्मूला

इसके अगले साल लेबनान के व्यापारी जियाद तकियेद्दीन ने दावा किया कि उनके पास लिखित सबूत है कि सरकोजी का चुनाव प्रचार त्रिपोली (लीबिया) से बड़े पैमाने पर फंड किया गया था. उन्होंने कहा कि लगभग 50 मिलियन यूरो (43 मिलियन पाउंड) की रकम तब भी दी जाती रही जब सरकोजी राष्ट्रपति बन चुके थे.

इस केस में कुछ और लोग भी आरोपी थे. इनमें फ्रांस के पूर्व गृह मंत्री क्लॉड गुआंत और ब्राइस ओर्टेफो शामिल थे. कोर्ट ने गुआंत को भ्रष्टाचार सहित कई आरोपों में दोषी पाया, वहीं ओर्टेफो को आपराधिक साजिश का दोषी ठहराया.

सरकोजी की पत्नी, इटली में जन्मीं पूर्व सुपरमॉडल और गायिका कार्ला ब्रूनी-सारकोजी पर भी पिछले साल आरोप लगा था. उन पर गद्दाफी केस से जुड़े सबूत छिपाने और धोखाधड़ी करने के लिए अपराधियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप है, हालांकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement