बाली में शख्स ने पवित्र जगह पर न्यूड होकर किया ये काम! Video देख भड़के लोग

इंडोनेशिया के बाली में अधिकारी अश्लील हरकतें करने वालों पर सख्ती दिखा रहे हैं. अधिकारी फिलहाल उस शख्स की तलाश कर रहे हैं जो बाली के एक हिंदू मंदिर के सामने आपत्तिजनक अवस्था में मेडिटेशन कर रहा था.

Advertisement
बाली में मंदिर के सामने फिल्माया गया शख्स का वीडियो वायरल है बाली में मंदिर के सामने फिल्माया गया शख्स का वीडियो वायरल है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर एक विदेशी नागरिक ने ऐसी हरकत कर दी जिससे इंडोनेशिया के लोग भड़क गए हैं. विदेशी शख्स ने एक हिंदू मंदिर के सामने नग्न अवस्था में मेडिटेशन किया जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि शख्स ने इंडोनेशिया का अपमान किया है. इंडोनेशियाई अधिकारियों ने भी शख्स की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

नग्न अवस्था में शख्स का वीडियो तब वायरल हुआ जब बाली की मशहूर उद्यमी नी लुह जेलैंटिक ने शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

पोस्ट करते हुए ली ने लिखा, 'इतना बड़ा अपमान! हमारे मंदिर में नग्न होकर मेडिटेशन कर रहे हो... क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया? तुम बाली के लोगों और उनके धर्म का अपमान करने का यह काम कैसे कर सकते हो? अधिकारी कृपया इस शख्स को गिरफ्तार करें, अब बहुत हो गया! ये हम बाली के लोगों का अपमान है.'

ली ने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का इंस्टाग्राम हैंडल टैग करते हुए लिखा कि उसे बाली में रहने का अधिकार नहीं है.

इंडोनेशियाई अधिकारी क्या बोले?

इस संबंध में इंडोनेशिया के इमिग्रेशन ऑफिस प्रमुख टेडी रियांडो ने समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा, 'हम अभी इस घटना की जांच कर रहे हैं.'

Advertisement

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने विदेशी नागरिक की पहचान कर ली है लेकिन अभी उसकी तलाश नहीं की जा सकी है इसलिए उसके नाम और राष्ट्रीयता का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है.

रियांदी ने कहा, 'इमिग्रेशन ऑफिस फिलहाल विदेशी नागरिक के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उससे संपर्क करने का प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.'

उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिक की तलाश के लिए उनका ऑफिस बाली पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वो इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वीडियो की सटीक लोकेशन और समय क्या है.

अश्लील हरकतें करना वालों पर सख्त हुआ बाली

बाली में हर साल लाखों विदेशी पर्यटन आते हैं. कोविड-19 महामारी के बाद बाली के फिर से खुलने के बाद से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों को द्वीप पर अश्लील हरकत के लिए बाली से बाहर भेज दिया गया.

इस साल बाली ने कई ऐसे लोगों को द्वीप से बाहर भेजा जो अपनी हरकतों से स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे थे. जून में बाली इमिग्रेशन ऑफिस ने डेनमार्क की एक महिला को द्वीप से बाहर भेजा था क्योंकि वो बाइक चलाते हुए स्थानीय लोगों पर तेज लाइट फ्लैश कर रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद महिला को डिपोर्ट कर दिया गया.

Advertisement

अप्रैल के महीने में एक रूसी महिला को बाली के पवित्र समझे जाने वाले पेड़ के सामने अपनी नग्न तस्वीर पोस्ट करने के लिए द्वीप से बाहर निकाला गया था.

इस तरह की घटनाओं को देखते हुए इमिग्रेशन ऑफिस ने बाली की स्थानीय सरकार पर दबाव डाला था कि वो बाली की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए एक ट्रैवल गाइड प्रकाशित करें. दबाव के बाद स्थानीय सरकार ने जून में बाली की यात्रा करने वालों के लिए एक गाइड प्रकाशित किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement