'स्कूल को बनाया फोटोशूट का अड्डा...' ड्रेस की वजह से महिला टीचर को नौकरी से निकाला

एक महिला टीचर का कहना है कि उसे अपने ड्रेसिंग स्टाइल के कारण नौकरी से निकाल दिया गया. महिला टीचर ने बताया कि वह जिस तरह की ड्रेस पहनकर स्कूल आती थी, प्रिंसिपल को वो पसंद नहीं था. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थीं, जहां काफी यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे थे.

Advertisement
महिला टीचर Patrice Brown ने ट्रोल को दिया जवाब (Pic- twitter) महिला टीचर Patrice Brown ने ट्रोल को दिया जवाब (Pic- twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

एक महिला टीचर ने दावा किया है कि उसे अपने ड्रेसिंग स्टाइल के कारण नौकरी से निकाल दिया गया. महिला टीचर ने बताया कि वह जिस तरह की ड्रेस पहनकर स्कूल आती थी, प्रिंसिपल को वो पसंद नहीं था. ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने टीचर के खिलाफ मोर्चा खोला था, जिसपर उसने अब जवाब दिया है. 

महिला टीचर का नाम पैट्रिस ब्राउन (Patrice Brown) है. वह अमेरिका के अटलांटा पब्लिक स्कूल में टीचर थीं. पैट्रिस क्लास-1 और क्लास- 2 के बच्चों को पढ़ाती थीं. लेकिन उन्हें अपने ड्रेस के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा. ड्रेस के चलते पैट्रिस को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया. 

Advertisement

33 साल की पैट्रिस ने दावा किया कि स्कूल में उनके स्किन टाइट और शॉर्ट ड्रेस पहनने से प्रिंसिपल को दिक्कत होती थी. इसके चलते उन्हें स्कूल नहीं आने के लिए कह दिया गया. हालांकि, पैट्रिस ने इसके बाद दूसरे स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया. 

टीचर पैट्रिस ब्राउन ने nypost.com से कहा- 'मैं हमेशा स्कूल टाइम पर जाती थी और क्लास लेती थी. क्लास में खुद की तस्वीरें लेती थी, जिसमें दिखता था कि मैं अपने पेशे से कितना प्यार करती हूं. मैंने स्कूल के ड्रेस कोड का उल्लंघन नहीं किया.'

'शारीरिक बनावट और ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से किया ट्रोल'

पैट्रिस ने आगे कहा- 'टीचर क्या पहन रहे हैं, इस पर नहीं बल्कि बच्चों पर ध्यान देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि शारीरिक बनावट और ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से ट्रोल करना भेदभाव है.

Advertisement

पैट्रिस ब्राउन कहती हैं कि टीचर के साथ-साथ वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और आर्टिस्ट भी हैं. उनके काम में इसकी झलक दिखना लाजिमी है. वह पूछती हैं कि इसके लिए नौकरी से निकाल देना कहां तक सही है?

गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी उनकी तस्वीरों पर खूब बवाल हुआ था. उनकी क्लासरूम की फोटोज वायरल हुई थीं. तब भी यूजर्स ने ऑनलाइन ट्रोल किया था. हालांकि, कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया था और उन्हें 'सबसे हॉट टीचर' का खिताब दिया था. 

वहीं, अब पैट्रिस को ट्रोल करने वाले यूजर्स का कहना है कि बच्चों के सामने शॉर्ट ड्रेस में जाना, उनके साथ फोटो खिंचवाना सही नहीं है. कई यूजर्स ने कहा कि पैट्रिस ने क्लासरूम को फोटोशूट का अड्डा बना दिया है. वो अपने इंस्टाग्राम पर बच्चों संग तस्वीरें पोस्ट करती हैं. उनकी ड्रेस काफी 'भड़काऊ' होती है. उन्हें स्कूल में टीचर की तरह बिहैव करना चाहिए. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement