पौधे लगा रहे किसान के खेत से निकला 'बेशकीमती खजाना'!

एक किसान के हाथ एक बेशकीमती धरोहर लग गई. इस धरोहर को इलाके में मिला अब तक का सबसे बड़ा पुरातात्विक खजाना बताया जा रहा है. यह खजाना ऐसे इलाके में मिला है जहां हमेशा युद्ध का खतरा बना रहता है. अब किसान को उम्मीद है कि इस बेशकीमती धरोहर की रक्षा के लिए उन्हें मुआवजा मिलेगा.

Advertisement
एक्सपर्ट का दावा- यह मोजेक 5वीं से 7वीं शताब्दी के बीच का (Credit-AP) एक्सपर्ट का दावा- यह मोजेक 5वीं से 7वीं शताब्दी के बीच का (Credit-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

एक किसान पौधा लगाने के लिए जमीन खोद रहा था तभी उसका कुदाल किसी शख्त चीज से टकराने लगी. उसने अपने बेटे को बुलाया और दोनों ने तीन महीने तक उस जगह पर खुदाई की. इस खुदाई के बाद उन्हें एक बेशकीमती धरोहर मिली. एक्सपर्ट का दावा है कि यह उस इलाके में मिला अब तक का सबसे बड़ा पुरातात्विक खजाना है. 

Advertisement

यह मामला गाजा का है. जहां फिलिस्तीनी किसान को बीजान्टिन-युग का एक अलंकृत मोजेक (Mosaic) मिला है. इस खोज की वजह से पुरातत्व विभाग के लोग काफी एक्साइटेड हैं.

बता दें कि जिस इलाके में यह मोजेक मिला है वहां हमेशा इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच संघर्ष का खतरा बना रहता है. इसलिए इस पुरातात्विक खजाने की सुरक्षा की चिंता भी जताई जा रही है.

गाजा के जिस इलाके में यह मोजेक मिला है वह इजरायल के बॉर्डर से महज 1 किलोमीटर दूर है. मोजेक फ्लोर पर बीस्ट्स और पंछियों के 17 आइकोनोग्राफीज (Iconographies) हैं. खास बात यह है कि यह मोजेक अभी भी काफी अच्छी कंडीशन में है.

abc news से बातचीत में पुरातत्व विज्ञानी रेने एल्टर ने बताया कि यह मोजेक 5वीं से 7वीं शताब्दी के बीच की है. उन्होंने कहा कि इस स्ट्रक्चर को कब बनवाया गया था? इसकी सटीक जानकारी के लिए उस जगह की सही से खुदाई जरूरी है.

Advertisement

प्राचीन काल में गाजा पट्टी, मिस्र और लेवंट (Levant) के बीच ट्रेड का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रूट था. यह इलाका ब्रॉन्ज एज से लेकर इस्लामिक और ओटोमन काल जैसी पुरानी सभ्यताओं के अवशेषों से भरा पड़ा है. लेकिन वह समय के साथ नष्ट होते जा रहे हैं.

जिस किसान की जमीन पर यह मोजेक फ्लोर मिला है उन्होंने इस बेशकीमती खजाने को टीन की शीट्स से ढक कर रखा है. किसान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस अनोखे खोज की रक्षा करने के लिए सरकार की तरफ से मुआवजा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement