म्यांमार में खदान में भूस्खलन से 50 लोगों के मरने की आशंका

म्यांमार की जेड खदान में भूस्खलन होने से 50 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
म्यांमार की खदान में भूस्खलन म्यांमार की खदान में भूस्खलन

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

म्यांमार में जेड खदान में भूस्खलन होने से 50 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. एएफपी न्यूज एजेंसी ने म्यांमार की पुलिस के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है.

प्रांत प्रशासन के अधिकारी का स्वा आंग ने बताया, यह हादसा सोमवार को 11.30 बजे रात को (स्थानीय समयानुसार) हपाकांत प्रांत के मॉ वुन कलय गांव में हुआ. यहां एक पुरानी खदान में मड फिल्टर पॉन्ड ढह गया था जिसके बाद ये हादसा हुआ.

Advertisement
इस हादसे में दो निजी कंपनियों के 54 स्टाफ के लापता होने की खबर है. ये कर्मचारी माइनिंग साइट की निगरानी करने के लिए तैनात किए गए थे.

अधिकारियों के मुताबिक, तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. खदान में सर्च और रेस्क्यू अभियान जारी है.

इससे पहले म्यांमार में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं. हपाकांत कार्यालय के मुताबिक, इस साल ही भूस्खलन और इमारतों के ढहने से करीब 20 लोगों की जान जा चुकी है.

हपाकांत इलाका देश की जेड माइनिंग इंडस्ट्री का केंद्र है और यहां दुनिया की सबसे अच्छी गुणवत्ता के जेड उत्पादन किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement