ट्रंप के बेटे ने बहस को कहा, तो चैनल बोला- पिछली डिबेट का ‘जोक’ राष्ट्रपति बना

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट किया कि कॉमेडी सेंट्रल को डिबेट्स के अगले कुछ राउंड का होस्ट बनना चाहिए. बस इस पर जो कॉमेडी सेंट्रल ने जवाब दिया उसने हर किसी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (फोटो: Getty) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (फोटो: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

अमेरिका में अभी से ही 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए माहौल बनना शुरू हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर ताल ठोंकी है. जल्द ही अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत होने वाली है और इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने एक ट्वीट किया है. और ये ट्वीट उनपर काफी भारी पड़ा है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट किया कि कॉमेडी सेंट्रल को डिबेट्स के अगले कुछ राउंड का होस्ट बनना चाहिए. बस इस पर जो कॉमेडी सेंट्रल ने जवाब दिया उसने हर किसी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया.

कॉमेडी सेंट्रल ने अपने जवाब में कहा कि नहीं, इस बार नहीं. क्योंकि पिछली बार डिबेट में एक जोक था जो बाद में राष्ट्रपति बन गया. इस ट्वीट को अभी तक एक लाख से अधिक बार रिट्वीट किया जा चुका है और अमेरिकी सोशल मीडिया में इसकी काफी चर्चा भी है.

आपको बता दें कि कॉमेडी सेंट्रल एक टीवी चैनल है, जिसमें कॉमेडी शो के साथ-साथ कुछ डिबेट शो भी आते हैं. हालांकि, ये डिबेट शो भी हंसी-मजाक के इंटरव्यू वाले ही होते हैं.

वहीं अगर बात प्रेसिडेंशियल डिबेट की करें तो अमेरिकी चुनाव से पहले इसके कुछ राउंड होते हैं, जिसमें पहले पार्टी के अंदर के दो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और फिर बाद में डेमोक्रेट बनाम रिपब्लिकन के राष्ट्रपति उम्मीदवार के बीच चुनावी मुद्दों पर बहस होती है.

Advertisement

ये बहस कोई भी करवा सकता है यानी कोई न्यूज चैनल, कोई मीडिया चैनल या फिर एंटरनेंटमेंट चैनल दोनों पक्षों के उम्मीदवारों को बुलाकर अपने यहां डिबेट करवा सकता है. गौरतलब है कि 2008 और 2012 में लगातार डेमोक्रेट्स की तरफ से बराक ओबामा ने चुनाव जीता था, 2016 में रिपब्लिकन की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आए.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement