अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब किसपर निशाना साध दें, इसका अंदाजा उनके सहयोगियों को भी नहीं लग पाता है. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है और इस बार डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर हैं लंदन के मेयर सादिक खान. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर सादिक खान पर निशाना साधा और कहा कि अच्छा हो कि वो लंदन में होने वाले ‘नाइफ (चाकू) क्राइम’ पर फोकस करें. दोनों नेताओं के बीच ये तीखी बहस पहले भी हो चुकी है.
दरअसल, लंदन के मेयर सादिक खान ने एक बयान में कहा था कि जब अमेरिका में ‘डोरियन चक्रवात’ आने को है, तब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ खेलने में बिज़ी हैं. इसी पर डोनाल्ड ट्रंप ने कई ट्वीट किए और लिखा कि लंदन के अक्षम मेयर सादिक खान ने मेरे गोल्फ खेलने पर सवाल किए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि मैं अपने रूटीन के आधार पर आगे बढ़ता हूं, अगर बराक ओबामा होते तो वह हवाई चले जाते. सादिक खान को लंदन में होने वाले ‘नाइफ क्राइम’ पर फोकस करना चाहिए, जो लंदन में आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है.
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि लंदन में लोग सड़कों पर चलते हुए भी डर रहे हैं. एक बेहद खराब मेयर जिन्हें हमारे कामकाज से दूर रहना चाहिए. दरअसल, इन ट्वीट की खास बात ये भी रही कि डोनाल्ड ट्रंप ने सादिक खान के नाम की स्पेलिंग भी गलत ही लिखी. हालांकि, बाद में उन्होंने इसमें सुधार भी किया.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और सादिक खान के बीच जुबानी जंग काफी पुरानी है. ये लड़ाई 2015 से शुरू हुई थी, जब सादिक खान ने डोनाल्ड ट्रंप पर उनके प्रचार के तरीके पर निशाना साधा था और कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप एंटी मुस्लिम बयान दे रहे हैं. उसके बाद जब 2018 में जब डोनाल्ड ट्रंप लंदन पहुंचे, तो ट्रंप ने कहा कि सादिक खान लंदन के मेयर के तौर पर आतंकवाद को रोकने में नाकाम रहे हैं और उनका काम काफी बुरा है.
aajtak.in