डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. वह सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी ट्रेड, कभी टैरिफ तो कभी युद्ध को लेकर उनकी बयानबाजियों की वजह से वह लाइमलाइट में बने रहते हैं. व्हाइट हाउस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर चर्चा हो रही है.
व्हाइट हाउस ने सुपरमैन की पोशाक में ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुपरमैन की कॉस्ट्यूम में ट्रंप को उसी के पोज में देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ व्हाइट हाउस ने लिखा है- उम्मीद के प्रतीक. सच्चाई, न्याय और अमेरिकी तरीका. सुपरमैन ट्रंप.
बता दें कि सुपरमैन डीसी कॉमिक्स का प्रतिष्ठ सुपरहीरो है, जो अमेरिकी संस्कृति में सत्य, न्याय और नैतिकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में ट्रंप को सुपरमैन के तौर पर दिखाना सत्य और न्याय के प्रतीक के तौर पर दर्शाना है.
व्हाइट हाउस ने सुपरमैन के अवतार में ट्रंप की तस्वीर ऐसे समय पर शेयर की है, जब अमेरिका सहित कई देशों में 11 जुलाई को नई सुपरमैन फिल्म रिलीज हो चुकी है.
aajtak.in