'दिल्ली ना बनें..', HC का बड़ा फैसला, मुंबई में अब 3 नहीं 2 घंटे फोड़ सकेंगे पटाखे

मुंबई से पहले झारखंड राज्य में भी पटाखों पर पाबंदी लगी है. झारखंड में पलूशन कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को दिवाली को लेकर गाइडलाइंस जारी की थीं. इसमें कहा गया है कि लोग दिवाली की रात सिर्फ दो घंटे के लिए ही पटाखे जलाएं.

Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

'दिल्ली ना बनें, मुंबई वाले ही रहें...', प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने ये बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने गुरुवार को कहा कि शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति कई जगहों पर चिंताजनक है.

चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस आरिफ डॉक्टर की पीठ ने सुनवाई के दौरान प्रदूषण पर बात की. साथ ही आदेश दिया कि मुंबई में बस दो घंटे पटाखे फोड़ सकेंगे. इससे पहले वहां पटाखे फोड़ने के लिए तीन घंटे की इजाजत थी.

Advertisement

बता दें कि पहले कोर्ट ने रात 7 से 10 बजे तक की इजाजत दी थी. लेकिन अब इसे रात 8 से 10 बजे तक सीमित कर दिया गया है.

बॉम्बे हाईकोर्ट में मुंबई में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर कई याचिकाएं दायर हुई हैं. इनपर अब आगे 11 दिसंबर को सुनवाई होगी.

झारखंड में भी दो घंटे का नियम

मुंबई से पहले झारखंड राज्य में भी पटाखों पर पाबंदी लगी है. झारखंड में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को दिवाली को लेकर गाइडलाइंस जारी की थीं. इसमें कहा गया कि लोग दिवाली की रात सिर्फ दो घंटे के लिए ही पटाखे जलाएं.

आदेश में कहा गया है कि दीपावली की रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ें. इसके अलावा छठ, क्रिसमस, नववर्ष आदि त्योहारों के समय भी पटाखे मात्र दो घंटे चलाए जाएंगे. राज्य में ऐसे ही पटाखों की बिक्री करने को कहा गया है जिनकी आवाज 125 डीबी (ए) से कम हो.

Advertisement

बता दें कि बिहार और झारखंड में दिवाली से लेकर छठ तक पटाखों की वजह से प्रदूषण बढ़ने का खतरा बना रहता है. इस बार 12 नवंबर को दिवाली है, इससे पहले ही राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं. इसमें पटाखे छोड़ने का समय निर्धारित किया गया है.

आदेश में बताया है कि झारखंड की एयर क्वालिटी फिलहाल अच्छी है. इसे बरकरार रखने के लिए निर्धारित समय में ही पटाखें फोड़ें. झारखंड में पटाखे छोड़ने का समय रात 8 बजे से 10 बजे के बीच निर्धारित किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement