अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में एक बार फिर से कोरोना के मामले (Coronavirus Cases) बढ़ने लगे हैं. बीते दिन वहां 21,683 नए केस सामने आए, जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं. फ्लोरिडा अमेरिका में नया एपिसेंटर बनता जा रहा है, क्योंकि अमेरिका में मिलने वाला हर 5वां नया केस यहीं सामने आ रहा है. अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामलों के लिए डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) को जिम्मेदार माना जा रहा है, क्योंकि ये तेजी से फैल रहा है.
ताजा आंकड़े शुक्रवार के हैं, जो बताते हैं कि फ्लोरिडा में कितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. एक दिन पहले यानी गुरुवार को यहां 17,093 नए केस सामने आए थे. इससे पहले 7 जनवरी को 19,334 नए केस सामने आए थे, जो एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. फ्लोरिडा में अब तक 39 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और इस हफ्ते यहां 409 मौतें हुईं हैं.
हालांकि, इसके बावजूद फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसैंटिस ने मास्क पहनने और वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध किया है. डिसैंटिस ने बढ़ते कोरोना के मामलों के लिए मौसम को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि गर्मी की वजह से अभी ज्यादातर लोग घर पर ही हैं और एसी चला रहे हैं. एसी की वजह से संक्रमण तेजी से फैलता है.
ये भी पढ़ें-- पहले कोरोना फिर ब्लैक और व्हाइट फंगस का शिकार, मरीज के फेफड़ों पर पड़ा असर
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही
फ्लोरिडा में 12 साल से लेकर 60 साल के बीच की 60% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद यहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. फ्लोरिडा हॉस्पिटल एसोसिएशन ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. भर्ती मरीजों की संख्या पिछले पीक के लगभग बराबर पहुंच गई है. इस बीच अस्पतालों को ये भी सलाह दी गई है कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी सर्जरी और ऑपरेशन को टाल दें. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, फ्लोरिडा में कोरोना के मामले 50% से ज्यादा बढ़ गए हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या पिछले पीक पर पहुंच गई है.
फिर से मास्क पहनना जरूरी किया
वैक्सीनेशन बढ़ने और मामले कम होते ही यहां मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से यहां मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है. रविवार को यूनिवर्सल ओरलांडो रिसॉर्ट और सीवर्ल्ड थीम पार्क ने आने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा कर्मचारियों को भी मास्क पहनना जरूरी कर दिया है.
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन ने घर के अंदर भी बंद जगहों पर भी मास्क पहनने की सिफारिश की है. भले ही वैक्सीन लगी हो या न लगी है. इसके बाद यहां फिर से मास्क पहनना जरूरी किय जा रहा है. इससे पहले वॉल्ट डिजनी वर्ल्ड ने भी आने वाले लोगों के लिए मास्क जरूरी कर दिया था. इतना ही नहीं, वॉल्ट डिजनी ने ये भी कहा कि उसे पूरी तरह वैक्सीनेटेड कर्मचारियों की जरूरत है.
aajtak.in