Johns Hopkins University के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद 3,784,085 तक पहुंची. अबतक 264,679 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,255,685 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
CNN की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निजी सहायकों में से एक है अमेरिकी सेना का यह कर्मचारी.
पीएम इमरान खान का ऐलान- शनिवार से लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील दी जाएगी.
गुरुवार को रिकॉर्ड 11, 231 मामले आए सामने, 88 लोगों की मौत. रूस में अबतक कोरोना के कुल 177,160 मामले, कुल 1625 लोगों की मौत. मॉस्को शहर सबसे ज्यादा प्रभावित, 24 घंटे में 6703 मामले सामने आए.
दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद 3,766,394 तक पहुंची. अबतक 263,983 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,248,874 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
रूस की मिलिट्री ने सर्बिया और इटली में 26 मेडिकल संस्थानों को सैनेटाइज किया
भारत में अबतक कुल कन्फर्म मामले- 52952, मौतें- 1783, 15267 इलाज के बाद ठीक हुए
बीते 24 घंटे में Covid-19 के करीब 1,400 केस सामने आए, 30 से ज्यादा मौतें