चीन की खुल गई किस्मत, हाथ लगा इतना बड़ा खजाना

चीन के हाथ एक बहुत बड़ा खजाना लग गया है. उसे 1000 मीट्रिक टन उच्च गुणवत्ता वाले दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार हासिल हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे पिगजियांग काउंटी के उत्तर पूर्व में तकरीबन 1 मील (2 किमी) की गहराई में 40 सोने की खादानों के बारे में जानकारी हुई है.

Advertisement
China discovers world’s largest underground gold deposit China discovers world’s largest underground gold deposit

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

चीन के हाथ एक बड़ा जैकपॉट लग गया है. उसे दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार हासिल हुआ है. इसकी कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. चीन को सोने का ये भंडार मध्य चीन के वांगू गोल्डफील्ड में मिला है. एक अनुमान के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि यहां तकरीबन 1000 मीट्रिक टन उच्च गुणवत्ता का सोना हो सकता है.

Advertisement

शुरुआती ड्रिलिंग में ही 300 टन सोना मिल चुका है

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिगजियांग काउंटी के उत्तर पूर्व में तकरीबन 1 मील (2 किमी) की गहराई में 40 सोने की खादानों के बारे में जानकारी हुई है. इन खादानों से शुरुआती ड्रिलिंग में ही 300 टन सोना मिल चुका है. माना जा रहा है कि अधिक गहराई में जाने पर और भी सोने का भंडार हासिल होने की संभावना है.

और अधिक सोने का भंडार मिलने की संभावना

कई ड्रिल्स के दौरान भी रॉक कोर में स्पष्ट रूप से सोना दिखाई दिया. इसके अलावा ड्रिल साइट के परिधीय क्षेत्रों के आसपास भी सोना हासिल हुआ है. इससे ये बात स्पष्ट होती है कि आगे ड्रिलिंग करने पर सोने और अधिक बड़ा भंडार हासिल हो सकता है. यदि सोने का भंडार पूरी तरह से प्राप्त हो जाता है, तो इससे 600 बिलियन युआन या लगभग £65 बिलियन( तकरीबन 6,91,473 करोड़ रुपये) से अधिक की आय हो सकती है.

Advertisement

 वांगू गोल्डफील्ड चीन के खनन क्षेत्रों का प्रमुख हिस्सा

सोने के भंडार का ये खोज दुनियाभर में चल रही अनिश्चितताओं के बीच चीन में गोल्ड को लेकर बढ़ती मांग दौरान उनकी संसाधन सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकता है. बता दें कि  वांगू गोल्डफील्ड चीन के लिए एक प्रमुख खनन क्षेत्र है. चीनी सरकार यहां खनिजों की खोज के लिए तकरीबन 100 मिलियन युआन का निवेश कर रहा है. 

दुनिया के सोने का लगभग 10% उत्पादन करता है चीन

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 तक, चीन दुनिया के सोने का लगभग 10% उत्पादन करता है. खनन और मेटल प्रोडक्शन( इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी प्रौद्योगिकी) के मामले में चीन अग्रणी देशों में से एक है. इसके अलावा चीन  खनन प्रक्रियाओं में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों सहित खनन प्रौद्योगिकियों के विकास और निर्यात में अहम भूमिका निभा रहा है.

बता दें कि सोने की इस खादान को अब तक की सबसे बड़ी सोने के खदान के रूप में देखा जा रहा है. जो कि दक्षिण अफ्रीका के साउथ डीप खदान में पाए गए 900 मीट्रिक टन सोने के भंडार से भी अधिक है. आगे की ड्रिलिंग में इस भंडार में और अधिक बढ़ोतरी भी हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement