कोरोना पर दुनिया को हमने सच-सच बताया, US में हमारे खिलाफ दायर मुकदमा बकवास: चीन

कोविड- 19 पर अमेरिकी अदालत में चीन के खिलाफ दायर मुकदमे पर चीन सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस मुकदमे का कोई तथ्यात्मक और कानूनी आधार नहीं है. चीन के मुताबिक अमेरिका में दायर किया गया ये मुकदमा महज बकवास है.

Advertisement
सांक्सी प्रांत के एक प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो- पीटीआई) सांक्सी प्रांत के एक प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

  • अमेरिका में मुकदमे पर भड़का चीन
  • बकवास है हमारे खिलाफ केस: चीन
कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी अदालत में चीन के खिलाफ दायर मुकदमे पर चीन सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस मुकदमे का कोई तथ्यात्मक और कानूनी आधार नहीं है. चीन के मुताबिक अमेरिका में दायर किया गया ये मुकदमा महज बकवास है.

Advertisement

दुनिया को पारदर्शी जानकारी दी

चीन ने कहा है कि कोरोना वायरस के शुरुआत से ही चीन की सरकार पारदर्शी और जिम्मेदराना तरीके से अमेरिका समेत दूसरे देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन को लगातार सूचनाएं दे रहा है.

बता दें कि अमेरिका के मिसौरी की जिला अदालत में दायर इस केस में अटॉर्नी जनरल एरिक ने चीन की सरकार, चीनी अधिकारियों और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन को पार्टी बनाया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

याचिका में चीन पर गंभीर आरोप

याचिका में चीन पर जानकारी छुपाने के अलावा व्हिसलब्लोअर को गिरफ्तार करना, मेडिकल रिसर्च में झूठ बोलना, खराब मेडिकल उपकरण मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है. साथ ही दुनियाभर में महामारी फैलाने का गंभीर आरोप लगाया गया है. इस याचिका में चीन से भारी मुआवजे की मांग की गई है, इसके अलावा चीन के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

याचिका में कहा गया है कि चीनी सरकार को कोरोना वायरस के बारे में पता था लेकिन उसने दुनिया को नहीं बताया. और जो लोग बताने जा रहे थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मुकदमा संप्रभुता के सिद्धांत का उल्लंघन

अब इसकी प्रतिक्रिया में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुआंग ने कहा कि चीन 3 जनवरी से ही अमेरिका को लगातार अपडेट दे रहा है. उन्होंने कहा, "ये तथाकथित मुकदमा कानून का दुरुपयोग है. ये मुकदमा अंतरराष्ट्रीय कानून में समता और बराबरी की संप्रभुता के सिद्धांत का उल्लंघन करता है." चीन ने कहा कि इस महामारी के दौरान चीन सरकार द्वारा उठाये गए कदम अमेरिका के न्याय क्षेत्र में नहीं आते हैं.

चीन के मुताबिक ऐसी मुकदमेबाजी अमेरिका चीन के भविष्य के रिश्तों के लिए लाभकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को ऐसे मुकदमे को सिरे से खारिज कर देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement