बिना शादी बच्चा पैदा करने वालों के लिए चीन लाया नया नियम

चीन की घटती आबादी को देखते हुए सिचुआन प्रांत में स्वास्थ्य अधिकारियों ने नया नियम लागू किया है. राज्य के लोग अब बिना शादी भी बच्चे पैदा कर सकेंगे. बच्चों की संख्या को लेकर भी सरकार की तरफ से कोई सीमा तय नहीं की गई है. अविवाहित कपल को भी बच्चा पैदा करने के लिए हर वो सुविधा मिलेगी जो एक विवाहित कपल को मिलती है.

Advertisement
चीन को एक बच्चे की नीति से काफी नुकसान हुआ है (Photo-Reuters) चीन को एक बच्चे की नीति से काफी नुकसान हुआ है (Photo-Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

चीन अपनी कम होती आबादी को बढ़ाने के लिए कई नए कदम उठा रहा है. देश के दक्षिण-पश्चिमी राज्य सिचुआन में बिना शादी किए भी कपल अब बच्चे पैदा कर सकेंगे और उन्हें भी वही लाभ मिलेंगे जो विवाहित जोड़ों को बच्चे पैदा करने के दौरान मिलते हैं.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह नियम बिना शादी किए भी लोगों को बच्चे पैदा करने की अनुमति देगा. 2019 के नियम के मुताबिक, केवल शादीशुदा लोगों को बच्चे पैदा करने की कानूनी अनुमति थी. चीन में जन्म दर और विवाह दर में काफी गिरावट देखी गई है जिस कारण सरकार ने यह फैसला किया है.

Advertisement

यह नियम 15 फरवरी से लागू हो जाएगा. चीन के सिचुआन में अगर कोई अविवाहित लड़का या लड़की बच्चे पैदा करना चाहते हैं तो स्थानीय सरकार के पास पहले उन्हें पंजीकरण कराना होगा. वो कितने बच्चे पैदा कर सकते हैं, सरकार ने इसके लिए कोई सीमा तय नहीं की है. 

पंजीकरण के बाद अविवाहित कपल को मेटरनिटी इंश्योरेंस भी मिलेगा. विवाहित महिलाओं और पुरुषों की तरह ही अविवाहित जोड़ों को भी मेटरनिटी लीव मिलेगी. महिला को लीव के दौरान पूरा वेतन भी दिया जाएगा.

सिचुआन के स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस कदम का उद्देश्य जनसंख्या विकास को बढ़ावा देना है. पिछले साल छह दशकों में पहली बार चीन की आबादी घटी जिसके डर से चीन अब जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठा रहा है.

Advertisement

चीन ने अपनी जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए 1980 में एक बच्चे की नीति लागू कर दी थी. साल 2015 में इस नीति को खत्म कर दिया गया. इस नीति के कारण चीन की जनसंख्या में भारी गिरावट आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement