चिली और अर्जेंटीना के तटों के पास आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटीय इलाकों में शुक्रवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के शहर उसुआइया से 219 किलोमीटर दूर समुद्र में था. चिली ने मैगेलन क्षेत्र और अंटार्कटिक तटीय इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी और तटीय क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया है.

Advertisement
(Image for representation) (Image for representation)

aajtak.in

  • सैंटियागो,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

दक्षिणी अमेरिका में शुक्रवार को बड़ा भूकंप आया जिसने चिली और अर्जेंटीना के तटीय इलाकों को हिला दिया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप 7.4 तीव्रता का था और इसका केंद्र अर्जेंटीना के उसुआइया शहर से 219 किलोमीटर दक्षिण समुद्र में था.

भूकंप के तुरंत बाद चिली सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुनामी का खतरा जताया और मैगेलन क्षेत्र के पूरे तटीय हिस्से के साथ-साथ अंटार्कटिक क्षेत्र के समुद्र तट खाली करने का आदेश दिया. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, अर्जेंटीना की तरफ से किसी तरह का सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

चिली और अर्जेंटीना के तटीय इलाकों भूकंप

भूकंप के बाद अब तक किसी प्रकार के नुकसान या किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इस शक्तिशाली भूकंप ने एक बार फिर दक्षिण अमेरिकी देशों में आपदा प्रबंधन और तैयारी को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

प्रशासन ने समुद्र तट खाली करने का आदेश दिया

हालांकि भूकंप के बाद चिली के राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा (SENAPRED) ने सुनामी का खतरा जताते हुए दक्षिणी चिली के मागालेनेस क्षेत्र के तटीय इलाकों को तत्काल खाली कराने का आदेश दिया. इसमें स्ट्रेट ऑफ मैजेलन और अंटार्कटिक क्षेत्र भी शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement