अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले से टकराई तेज रफ्तार कार, सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर पर तानी बंदूकें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का काफिला डेलावेयर में उनके कैंपेन मुख्यालय के बाहर खड़ा था. बाइडेन काफिले में शामिल कार में सवार होने ही जा रहे थे कि इसी बीच बाइडेन से करीब 40 मीटर दूर चौराहे पर उनके काफिले में शामिल एसयूवी से एक सेडान कार टकरा गई.

Advertisement
जो बाइडेन (फाइल फोटो) जो बाइडेन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. अचानक हुई इस घटना के बाद यूएस प्रेसिडेंट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार चालक को घेर लिया और उस पर बंदूकें तान दीं. हादसे के समय जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी उनके साथ थीं. हालांकि, इस घटना में बाइडेन और उनकी पत्नी को किसी तरह की चोट नहीं लगी है.

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रविवार को जो बाइडेन का काफिला डेलावेयर में उनके कैंपेन मुख्यालय के बाहर खड़ा था. बाइडेन काफिले में शामिल कार में सवार होने ही जा रहे थे कि इसी बीच बाइडेन से करीब 40 मीटर दूर चौराहे पर उनके काफिले में शामिल एसयूवी से एक सेडान कार टकरा गई. कार के टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ. अचानक हुई इस घटना से बाइडेन की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गए और अमेरिकी राष्ट्रपति को तुरंत दूसरे वाहन में बैठाकर वहां से रवाना कर दिया.

रात्रिभोज पर पहुंचे थे बाइडेन दंपति

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला दोनों ठीक हैं. आगे के सवाल-जवाब अमेरिकी सीक्रेट सर्विस कर रही है. दरअसल, डेलावेयर में कैंपेन मुख्यालय के बाहर राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ कर्मचारियों के साथ रात्रिभोज करने पहुंचे थे. यहां पत्रकारों ने बाइडेन से सवाल करने खत्म किए ही थे कि अचानक वहां मौजूद सभी लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी. 

Advertisement

सिल्वर रंग की कार से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक हादसे को अंजाम देने वाली कार सिल्वर रंग की थी, उसकी नंबर प्लेट पर डेलावेयर का लोकल नंबर ही दर्ज था. हादसे के बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने कार को घेरा तो चालक ने तुरंत अपने हाथ ऊपर कर लिए.

बाइडेन की पोती के साथ हो चुकी है घटना

हाल ही में 13 नवंबर को जो बाइडेन (Joe Biden) की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था. तीन अज्ञात लोगों ने नाओमी की एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की थी, जिसके बाद नाओमी की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने फायरिंग की थी. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स राष्ट्रपति बाइडेन की पोती नाओमी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. नाओमी अपनी सिक्योरिटी के साथ जॉर्जटाउन में थीं. उनकी एसयूवी कार एक जगह पार्क थी, जहां कुछ लोगों ने उनकी एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement