कनाडा में अरेस्ट वॉरंट लेकर गए पुलिस ऑफिसर की हत्या, दो अधिकारी घायल

कनाडा के वैंकूवर में एक पुलिस अफसर की गोली मारकर हत्या कर किए जाने की घटना सामने आई है. ब्रिटिश कोलंबिया के पुलिस प्रहरी स्वतंत्र जांच कार्यालय ने कहा कि गोलीबारी तब हुई जब वैंकूवर से लगभग 30 किलोमीटर पूर्व में एक शहर कोक्विटलम में अधिकारियों का एक व्यक्ति के साथ विवाद हो गया.

Advertisement
कनाडा में गोलीबारी में पुलिस अधिकारी की हत्या (फाइल फोटो) कनाडा में गोलीबारी में पुलिस अधिकारी की हत्या (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

कनाडा के वैंकूवर में एक पुलिस अफसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऑफीसर अरेस्ट वॉरंट लेकर एक आरोपी के पास इसे तामील कराने के लिए गए थे. इस दौरान रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य अधिकारी घायल हो गए. ब्रिटिश कोलंबिया के पुलिस प्रहरी स्वतंत्र जांच कार्यालय ने कहा कि गोलीबारी तब हुई जब वैंकूवर से लगभग 30 किलोमीटर पूर्व में एक शहर कोक्विटलम में अधिकारियों का एक व्यक्ति के साथ विवाद हो गया.

Advertisement

ऑफिस की ओर से कहा गया कि लगभग 20 साल के संदिग्ध को भी गोली मार दी गई और वह अस्पताल में हैं, हालांकि युवक खतरे से बाहर है और उसे जानलेवा चोटें नहीं आई हैं. सरे आरसीएमपी के डिप्टी कमिश्नर ड्वेन मैकडोनाल्ड ने मृतक अधिकारी की पहचान 51 वर्षीय रिक ओ ब्रायन के रूप में की गई है. ब्रायन विवाहित थे. मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि एक घायल अधिकारी को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और दूसरा चोटिल अफसर अस्पताल में है.

कोक्विटलम के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी कार्ली होजेस ने अपने बयान में कहा कि, एक अधिकारी एंबुलेंस में सीपीआर दी जा रही थी और एक अन्य अधिकारी के पैर में घाव था और उसके ऊपर एक टूर्निकेट रखा हुआ था. इसके साथ ही हथकड़ी पहने एक आदमी को ले जाया जा रहा था. अफसर की मौत पर पीड़ितों के परिवारों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों के प्रति संवेदना भी जताई गई. वहीं, इंटीग्रेटेड होमीसाइड इन्वेस्टीगेशन टीम ने अधिकारी की मौत और उनके सहयोगियों के साथ हुई इस घटना की जांच अपने हाथ में ले ली. Independent Investigations Office ने कहा कि वह अधिकारियों के कार्यों की जांच करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement