कनाडा में थम नहीं रहा हेट क्राइम, स्वामी नारायण मंदिर के बाद अब श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़

कनाडा में भारतीयों के साथ हिंसा के बढ़ते मामलों के बीच अब श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हुई है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. ये घटना ऐसे समय में हुई है जब अभी महज 10 दिन पहले ही सरकार ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.

Advertisement
श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:32 AM IST

कनाडा में भारतीयों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. कनाडा में भारतीयों के साथ बढ़ते हेट क्राइम को लेकर सरकार ने हाल ही में एडवाइजरी जारी की थी. भारत सरकार की ओर से हेट क्राइम को लेकर एडवाइजरी जारी किए जाने के महज 10 दिन बाद ही कनाडा के ब्राम्पटन (Brampton) शहर स्थित श्री भवगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हुई है.

Advertisement

कनाडा में भारत के उच्चायोग ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए घटना की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विदेश मंत्रालय को भी टैग करते हुए पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है.

इसे लेकर ब्राम्पटन शहर के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने ट्वीट कर कहा है कि श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हमारी जानकारी में है. उन्होंने कहा कि हम इस तरह की नफरत और बर्बरता को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हैं. पैट्रिक ब्राउन ने ट्वीट कर आश्वस्त किया है कि इस घटना को गंभीरता से लिया जाएगा.

उन्होंने ट्ववीट कर ये भी जानकारी दी कि हमने पुलिस को आगे की जांच के लिए हरी झंडी दे दी है. पैट्रिक ब्राउन ने ये भी कहा कि हमारा पार्क विभाग भी इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहा है. गौरतलब है कि ये कनाडा में भारतीयों से जुड़े किसी स्थान पर तोड़फोड़ का पहला मामला नहीं. इससे पहले कनाडा के टोरंटो में भी इस तरह की घटना हुई थी.

Advertisement

कनाडा के टोरंटो में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई थी. इस घटना के बाद भारत सरकार की ओर से कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी. अब ब्राम्पटन की घटना ने चिंता बढ़ा दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement