ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रेक्जिट की कोशिशों में तगड़ा झटका लगा है. 31 अक्टूबर तक ब्रिटेन को यूरोपियन संघ (EU) से अलग होना है, लेकिन उससे पहले ही बोरिस जॉनसन संसद में अपना बहुमत खो चुके हैं. मंगलवार को जब ब्रिटेन की संसद में वोटिंग होनी थी, तो उस वक्त ऐसा नजारा दिखा जो कभी ही देखा गया हो. सत्ता दल का सांसद प्रधानमंत्री के भाषण के वक्त विपक्षी खेमे में जाकर बैठ जाता है और इस पूरी कार्यवाही को पूरी दुनिया लाइव देख रही थी.
दरअसल, मंगलवार को जब ब्रिटेन की संसद में बोरिस जॉनसन अपना भाषण दे रहे थे, तभी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद फिलिप ली बाहर से आए और विपक्षी खेमे में जाकर बैठ गए. इस दौरान बोरिस जॉनसन अपना भाषण देते हुए कुछ पल के लिए अटके, सांसदों ने शोर मचाया लेकिन ब्रिटिश पीएम ने अपना भाषण जारी रखा.
फिलिप ली ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ब्रेक्जिट डील से खफा हैं और यही कारण रहा कि विपक्षी खेमे के लिबरल डेमोक्रेट्स के साथ जाकर बैठ गए. उनके इस फैसले से बोरिस जॉनसन ने संसद में वर्किंग बहुमत खो दिया है. मंगलवार को तीन घंटे तक संसद में बहस हुई और बुधवार को मतदान पूरा होगा.
अब अगर वोटिंग में बोरिस जॉनसन हार जाते हैं तो ब्रेक्जिट डील को 31 अक्टूबर की जगह अगले साल 31 जनवरी तक के लिए टालना होगा. हालांकि, BBC की एक खबर के मुताबिक अगर विपक्षी पार्टी इसमें सफल होती है तो सरकार की तरफ से 14 अक्टूबर को ही चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों ही बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात कर ब्रिटिश संसद को भंग करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद से ही ब्रिटेन की राजनीति में हलचल मच गई थी. ब्रिटेन की संसद में अब विपक्ष के पास 320 और सत्ता पक्ष के पास 319 वोट बचे हैं.
aajtak.in