इंग्लैंड में कोरोना वायरस से 6 सप्ताह के नवजात की मौत

यूरोप में ब्रिटेन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित देश है और यहां मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है. शनिवार तक, देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 212,629 पहुंच गई है, जिसमें से इस वायरस से मरने वालों की संख्या 31,316 हो गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो- PTI प्रतीकात्मक फोटो- PTI

aajtak.in

  • लंदन,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • इंग्लैंड में कोरोना से नवजात की मौत
  • 6 हफ्ते के नवजात की कोरोना से मौत
  • इंग्लैंड में कोरोना वायरस का कहर जारी

इंग्लैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित एक छह सप्ताह के शिशु की मौत हो गई, जो देश में कोरोनावायरस से हुई अबतक की मौतों में सबसे कम उम्र की मौत है. इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने की है.

शुक्रवार को इंग्लैंड के अस्पतालों में 332 मौतें दर्ज की गईं, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. एनएचएस इंग्लैंड के प्रवक्ता ने कहा, 'यहां कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामलों में से 332 लोगों की मृत्यु हो गई है, जिससे इंग्लैंड में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,764 हो गई है.'

Advertisement

e-एजेंडा की लाइव कवरेज यहां देखें

यूरोप में ब्रिटेन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित देश है और यहां मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है. शनिवार तक, देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 212,629 पहुंच गई है, जिसमें से इस वायरस से मरने वालों की संख्या 31,316 हो गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement