US: कैलिफोर्निया में हेल्थ क्लिनिक के पास ब्लास्ट, एक की मौत, FBI ने बताया- आतंकी हमला

कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में शनिवार को एक हेल्थ क्लिनिक के पास हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच लोग घायल हो गए. एफबीआई ने इस घटना को 'आतंकी हमला' करार दिया है. एफबीआई लॉस एंजेलिस फील्ड ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर अकील डेविस ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसियों के पास एक संदिग्ध व्यक्ति है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
धमाके के बाद की तस्वीर (Photo: AP) धमाके के बाद की तस्वीर (Photo: AP)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में शनिवार को एक हेल्थ क्लिनिक के पास हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच लोग घायल हो गए. एफबीआई ने इस घटना को 'आतंकी हमला' करार दिया है. एफबीआई लॉस एंजेलिस फील्ड ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर अकील डेविस ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसियों के पास एक संदिग्ध व्यक्ति है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

एफबीआई अधिकारी डेविस ने बताया कि जो व्यक्ति मारा गया, वह उस गाड़ी के पास पाया गया जो धमाके में पूरी तरह तबाह हो चुका था. यह गाड़ी अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स की थी. धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे नॉर्थ इंडियन कैन्यन ड्राइव और ईस्ट ताचेवाह ड्राइव के चौराहे के पास हुआ.

अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का मामला या घरेलू, जांच कर रही FBI

एफबीआई अधिकारी डेविस ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं, यह एक जानबूझकर किया गया आतंकी हमला है.' उन्होंने कहा कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का मामला है या घरेलू आतंकवाद का.'

घटना की जांच में एटीएफ (Bureau of Alcohol, Tobacco, Firearms and Explosives) और एफबीआई भी स्थानीय पुलिस के साथ सहयोग कर रही है. घटना के बाद सामने आए वीडियो फुटेज में देखा गया कि क्लिनिक से घना काला धुआं उठ रहा है और दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

'शुक्र है कि आज कोई मरीज नहीं था'

अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स नामक फर्टिलिटी क्लिनिक चलाने वाले डॉ. माहेर अब्दल्लाह ने बताया कि धमाके में उनका क्लिनिक क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि, उन्होंने राहत की बात बताते हुए कहा कि सभी स्टाफ सुरक्षित हैं और कोई मरीज उस समय क्लिनिक में मौजूद नहीं था.

धमाके से क्लिनिक के ऑफिस एरिया को नुकसान पहुंचा, जहां मरीजों को परामर्श दिया जाता है, लेकिन आईवीएफ लैब और उसमें रखे गए भ्रूण पूरी तरह सुरक्षित रहे. डॉ. अब्दल्लाह ने कहा, 'मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि ये सब क्या हुआ. शुक्र है कि आज कोई मरीज नहीं था.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement