इस सुपरमॉडल को साइंस ने माना दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स क्लासिक ग्रीक गणना के अनुरूप खूबसूरती को परिभाषित करता है. इसमें चेहरे के अनुपात का माप मानकों द्वारा किया जाता है.

Advertisement
Bella Hadid (Photo-AP) Bella Hadid (Photo-AP)

aajtak.in

  • लॉस एंजेलिस,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

  • बेला हदीद का चेहरा माप से 94.35% तक मिलता है
  • पॉप दिवा बियॉन्से को दूसरे स्थान पर रखा गया है

सुपरमॉडल बेला हदीद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना गया है. 'गोल्डन रेशियो' पैमाने के मुताबिक, 23 वर्षीय बेला का चेहरा क्लासिक ग्रीक गणित के पैमाने पर सटीक बैठता है. ग्रीक गणित के मुताबिक, सुपरमॉडल बेला हदीद दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं.

Advertisement

'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' के अनुसार धरती की सबसे खूबसूरत महिला का निर्धारण करने वाले वैज्ञानिकों ने विक्टोरिया के सीक्रेट मॉडल के चेहरे का चयन किया है, जो इस पैमाने पर करीब-करीब सटीक बैठता है.

'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' क्लासिक ग्रीक गणना के अनुरूप खूबसूरती को परिभाषित करता है. इसमें चेहरे के अनुपात का माप मानकों द्वारा किया जाता है. इस पैमाने को ग्रीक विद्वानों ने सुंदरता को वैज्ञानिक सूत्र के अनुरूप परिभाषित करने की कोशिश करते वक्त लागू किया था.

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत बच्ची, लोग कहने लगे हैं नन्हीं परी

'गोल्डेन रेशियो' पैमाने के अनुसार, 23 वर्षीय बेला का चेहरा माप से 94.35 प्रतिशत तक मिलता है. वहीं, इसी पैमाने के अनुसार, पॉप दिवा बियॉन्से को दूसरे स्थान पर रखा गया है. उनका चेहरा 92.44 प्रतिशत पैमाने के अनुरूप है.

Advertisement

इस डॉक्टर ने की माप

अभिनेत्री अंबर हर्ड 91.85 प्रतिशत के अनुपात के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे 91.81 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर हैं. यह माप लंदन के प्रतिष्ठित हार्ले स्ट्रीट के एक लोकप्रिय फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा द्वारा किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement