'हिंदुओं वापस जाओ...', कैलिफोर्निया के BAPS मंदिर में लिखे गए नफरती मैसेज, की गई तोड़फोड़

BAPS पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि सैक्रामेंटो में उनके मंदिर को 'हिंदुओं वापस जाओ' मैसेज लिखकर अपवित्र किया गया है.

Advertisement
कैलिफोर्निया में मंदिर पर लिखे गए हिंदू विरोधी मैसेज कैलिफोर्निया में मंदिर पर लिखे गए हिंदू विरोधी मैसेज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

कैलिफोर्निया (California) में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को बुधवार को हिंदू विरोधी मैसेज लिखे गए. अमेरिका में आठ दिनों के अंदर यह दूसरी ऐसी घटना है. BAPS पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि सैक्रामेंटो में उनके मंदिर को 'हिंदुओं वापस जाओ' मैसेज लिखकर अपवित्र किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट में BAPS ने कहा, "हम शांति के लिए प्रार्थना करते हुए नफरत के खिलाफ एकजुट हैं."

Advertisement

सैक्रामेंटो पुलिस ने कहा कि वे माथेर में BAPS हिंदू मंदिर में 'हेट क्राइम' की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पानी की लाइनें भी काट दी थीं.

मामले के बाद, हिंदू समुदाय के लीडर सैक्रामेंटो स्थित मंदिर में प्रार्थना समारोह के लिए एकत्र हुए और "शांति और एकता" का आह्वान किया.

इससे पहले 16 सितंबर को न्यूयॉर्क के मेलविले में BAPS स्वामीनारायण मंदिर के बाहर सड़क और साइनेज पर अपशब्द लिखे गए थे. मेलविले सफोक काउंटी में स्थित है और नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजियम से करीब 28 किलोमीटर दूर है, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया था.

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मेलविले (Melville) में हुई बर्बरता की निंदा की थी और इसे 'अस्वीकार्य' और 'घृणित कृत्य' करार दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिकी हिंदू संगठन का ट्रंप को खुला समर्थन, कमला हैरिस को बताया भारत-US संबंधों के लिए 'खतरनाक'

'धार्मिक कट्टरता और घृणा के लिए कोई जगह नहीं'

सैक्रामेंटो काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी अमी बेरा ने हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सैक्रामेंटो में 'धार्मिक कट्टरता और घृणा के लिए कोई जगह नहीं है.'

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मैं हमारे समुदाय में हुई इस बर्बरता की कड़ी निंदा करता हूं. हम सभी को असहिष्णुता के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि हमारे समुदाय में हर कोई, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे."

एक अन्य भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना ने इस घटना पर कहा, "हिंदू अमेरिकियों के खिलाफ इस तरह की नफरत और बर्बरता भयावह और नैतिक रूप से गलत है." उन्होंने कहा कि न्याय विभाग को इन घृणा अपराधों की जांच करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement