बांग्लादेश के पूर्व आर्मी चीफ की संदिग्ध मौत, चटगांव के क्लब में मृत पाए गए

लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड एम हारुन अर रशीद 2000 से 2002 के बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ थे. वह डेस्टिनी ग्रुप नाम की कंपनी से जुड़े घोटाले मामले में अदालत में चल रहे केस की सुनवाई के लिए चटगांव आए थे. उनके शव को कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया. 

Advertisement
चटगांव में बांग्लादेश के पूर्व आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जरल एम हारुन अर रशीद चटगांव में बांग्लादेश के पूर्व आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जरल एम हारुन अर रशीद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

बांग्लादेश के पूर्व आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड एम हारुन अर रशीद मृत पाए गए हैं. चटगांव क्लब के कमरे से उनका शव बरामद किया गया. 

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 77 साल के पूर्व आर्मी चीफ कोर्ट की एक सुनवाई के लिए रविवार को ढाका से चटगांव पहुंचे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व आर्मी चीफ की मौत की पुष्टि की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि जब पूर्व आर्मी चीफ तय समय पर सुनवाई के लिए अदालत नहीं पहुंचे और उन्होंने फोन कॉल का भी कोई जवाब नहीं दिया. तो क्लब के अधिकारी उनके कमरे में गए और वहां उनका शव देखा. 

बता दें कि हारुन 2000 से 2002 के बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ थे. वह डेस्टिनी ग्रुप नाम की कंपनी से जुड़े घोटाले मामले में अदालत में चल रहे केस की सुनवाई के लिए चटगांव आए थे. वह डेस्टिनी ग्रुप के चेयरमैन भी थे. उनके शव को कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया. 

कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी अब्दुल करीम का कहना है कि उनका शव सोमवार सुबह लगभग 10 बजे बरामद किया गया. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ब्यूरो और सीआईडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. 

Advertisement

अभी पूर्व आर्मी चीफ की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और परिवार के सदस्यों को लगता है कि ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हुई है. सेना से रिटायरमेंट के बाद वह कारोबार से जुड़ गए थे. उन्हें कई वित्तीय घोटाले में दोषी ठहराया जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement