अमेरिका में भयानक कर्ज संकट, जो बाइडेन का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द, सिडनी में होेने वाली क्वाड मीटिंग कैंसिल

कर्ज संकट से जूझ रहे अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने अपना ऑस्ट्रेलिया और पपुआ न्यू गिनी का दौरा रद्द कर दिया है. बाइडेन क्वाड मीटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपना प्लान बदल दिया है. इसके बाद अब सिडनी में होने वाली क्वाड बैठक को भी रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
जो बाइडेन (फाइल फोटो) जो बाइडेन (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

अमेरिका इन दिनों कर्ज संकट से इतनी बुरी तरह जूझ रहा है कि यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन को अपना दौरा तक रद्द करना पड़ गया. बाइडेन क्वाड मीटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाले थे. इसके बाद उन्हें पपुआ न्यू गिनी भी जाना था, लेकिन बाइडेन को अपने दोनों ही दौरे रद्द करने पड़े.

बाइडेन का दौरा रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाली क्वाड मीटिंग को रद्द कर दिया गया है. हालांकि, बाइडेन 19 मई से 21 मई के बीच होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान का दौरा करेंगे. इस बैठक में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई के पीएम एंथनी अल्बनीस भी भाग लेंगे. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पीएम का भी आया बयान

बाइडेन का दौरा रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा,'आज सुबह राष्ट्रपति बाइडेन से बात हुई. उन्होंने क्वाड नेताओं की बैठक के लिए सिडनी आने में असमर्थता जाहिर की. बाइडेन ने कैनबरा में होने वाली संसद में शामिल होने में भी अपनी असमर्थता जताई. हालांकि, जापान में क्वाड नेताओं की मुलाकात और चर्चा होगी. मुझे जी-7 की बैठक में आमंत्रित करने के लिए मैं जापान के पीएम किशिदा का शुक्रिया अदा करता हूं.'

जो बाइडेन को डिफाल्ट होने का डर

बता दें कि अमेरिका की बाइडेन सरकार की ट्रेजरी में बिलों के भुगतान के लिए पैसे नहीं बचे हैं. बाइडेन सरकार को डर है कि कहीं इस संकट के कारण अमेरिका डिफाल्ट होने की कगार पर न पहुंच जाए. इसलिए वह अब दूसरे अमेरिकी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच कर्ज सेटलमेंट को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है.

Advertisement

कर्ज सीमा को बढ़ाने की चल रही है मांग

इससे पहले अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने भी पत्र लिखकर बाइडेन सरकार को चेतावनी दी थी. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि अमेरिकी खजाने में पैसों की कमी होने के कारण अगले महीने सरकार के बिलों का भुगतान करना संभव नहीं हो पाएगा. इसलिए अमेरिकी सरकार को कर्ज की सीमा और बढ़ा देना चाहिए.

अमेरिका में क्यों चल रहा है कर्ज संकट?

बता दें कि अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत है. बाइडेन सरकार कर्ज की लिमिट बढ़ाने के लिए बिल तो लेकर आ गई है, लेकिन ट्रंप की पार्टी ने इस बिल को लटका कर रखा हुआ है. ट्रंप की पार्टी मांग कर रही है कि बाइडेन सरकार अपने बजट में जरूरी कटौती करे. इसके बाद ही उनकी पार्टी बिल को अपना समर्थन देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement