'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भ‍िड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना

14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.

Advertisement
सिडनी में ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच दिलेरी का वीडियो जो सामने आया (Photo- Screengrabs/X) सिडनी में ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच दिलेरी का वीडियो जो सामने आया (Photo- Screengrabs/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले के दौरान एक हमलावर को काबू करने में मदद करने वाले भारतीय मूल के 34 वर्षीय युवक की द‍िलेरी को दुन‍िया ने सराहा. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में युवक नेने कहा कि उसका मकसद सिर्फ इतना था कि किसी तरह एक हमलावर को नीचे गिराया जाए और जो भी मदद का मोहताज हो, उसकी मदद की जाए.

Advertisement

बता दें कि 14 दिसंबर को यहूदी समुदाय के एक धार्मिक त्योहार के मौके पर बॉन्डी बीच पर हुए इस गोलीबारी के हमले में पिता-पुत्र की जोड़ी ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हुए, जिनमें तीन भारतीय छात्र भी शामिल हैं. हमले के दौरान एक आरोपी, 50 वर्षीय साजिद अकरम (सिडनी निवासी), को पुलिस ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका 24 वर्षीय बेटा नावीद अकरम, जो ऑस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है, घायल हो गया.

न्यूजीलैंड में भारतीय और कीवी माता-पिता के घर जन्मे अमनदीप सिंह बोला ने हमलावर साजिद अकरम को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट SBS News के मुताबिक, अमनदीप स‍िंंह उस पुल पर दौड़कर पहुंचे जहां आरोपी लोगों पर गोलियां चला रहा था और एक पुलिस अधिकारी की मदद से उसे नीचे दबोच लिया.

Advertisement

सिंह-बोला ने बताया, 'मैं उसके ऊपर कूद गया और उसके हाथ पकड़ लिए. पुलिस अधिकारी ने मेरी मदद की और कहा कि इसे किसी भी हालत में मत छोड़ना.'  उन्होंने कहा, 'मैं बस चाहता था कि किसी तरह एक हमलावर को काबू में कर लिया जाए या फिर जो भी मदद चाहता हो, उसकी मदद की जाए.' 

हमले के वक्त सिंह-बोला बॉन्डी बीच पर कबाब खा रहे थे और समुद्र के ऊपर ढलते सूरज को देख रहे थे. शुरुआत में उन्हें गोलियों की आवाज पटाखों जैसी लगी. उन्होंने कहा, 'वो पल ऐसा था जैसे टनल विज़न हो गया हो. बस इधर-उधर छिपने की कोशिश कर रहा था, ताकि कोई मुझे देख न सके, और ये पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि वो है कहां. जैसे ही मुझे उसकी लोकेशन दिखी, फिर और कुछ मायने नहीं रखता था.'

पेशे से पर्सनल ट्रेनर सिंह-बोला ने बताया कि पुलिस ने जब कथित हमलावर को गोली मारी, तब वह उसके ऊपर ही लेटे हुए थे और उन्हें महसूस हो रहा था कि वह शख्स दम तोड़ रहा है. खून से उन्हें कोई घबराहट नहीं हुई, इस पर उन्होंने कहा, 'असल में मैं दौड़ने की वजह से बीमार महसूस कर रहा था. अभी-अभी मैंने मसालेदार सॉस वाला कबाब खाया था.'

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट ने इस गोलीबारी को ‘इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमला’ बताया है. मारे गए आरोपी साजिद अकरम की पहचान हैदराबाद निवासी भारतीय नागरिक के तौर पर हुई है, जो करीब 27 साल पहले ऑस्ट्रेलिया गया था. वहीं उसका बेटा नावीद अकरम ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement