अब कभी नहीं उड़ सकेगा दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन Mriya! ये है वजह

एंतोनोव एएन-225 म्रिया (Antonov AN-225 Mriya) विमान को लेकर यूक्रोबोरोनप्रोम ने कहा था कि हम अगले पांच साल में और म्रिया बनाएंगे. इसमें करीब 3 बिलियन डॉलर्स यानी 22,670 करोड़ रुपये लगेंगे.

Advertisement
एंतोनोव एएन-225 म्रिया एंतोनोव एएन-225 म्रिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • Antonov AN-225 Mriya रूसी हमले में ध्वस्त हुआ था
  • ध्वस्त विमान को सही करने की कोशिशें गईं बेकार!

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 51वां दिन है. इस जंग में यूक्रेन की तरफ से जबर्दस्त तबाही की तस्वीरें सामने आयीं. इसी कड़ी में यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के पास मौजूद एक एयरफील्ड में खड़े दुनिया के सबसे बड़े विमान (World's Biggest Cargo Plane) को रूसी सैनिकों ने हमले में ध्वस्त कर दिया था. जिसकी पुष्टि यूक्रेन सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी की गई.

Advertisement

हालांकि विमान को लेकर ऐसे बयान भी सामने आए कि एंतोनोव एएन-225 म्रिया (Antonov AN-225 Mriya) विमान ग्रांउड पर है. इसे गोस्तोमेल एयरपोर्ट पर ठीक किया जा रहा है. इसके एक इंजन को निकालकर दुरुस्त करने का प्रयास हो रहा है और इस विमान को ठीक करके उड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. भविष्य में हम और म्रिया (Mriya) बनाएंगे. लेकिन अब जो खबर आ रही है कि म्रिया कभी नहीं उड़ सकेगा. 

इस मामले में कीव इंडिपेंडेंट ने विमान के मुख्य पायलट दिमित्रो एंतोनोव से बातचीत की है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत मालवाहक हवाई जहाज म्रिया, कीव पर रूसी हमले से नहीं बच पाया. ऐसे में अब माना यही जा रहा है कि यह विमान अब कभी नहीं उड़ सकेगा.

Advertisement

 

एंतोनोव एएन-225 म्रिया की बात करें तो इसकी लंबाई 275.7 फीट और ऊंचाई 59.5 फीट होती है. एएन-225 ने अपनी पहली उड़ान 21 दिसंबर 1988 में भरी थी. एंतोनोव एएन-225 म्रिया के नाम कई रिकॉर्ड हैं. सबसे भारी एयरक्राफ्ट का. सबसे बड़े विंगस्पैन का. सबसे ज्यादा कार्गो 640 टन वजन उठाने का. सबसे बड़ा मालवाहक विमान होने का. इस विमान को उड़ाने के लिए 6 क्रू की जरूरत होती है. यह एक बार में 2.53 लाख किलोग्राम वजन उठा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement