क्या ट्रंप को हराने के लिए कमला हैरिस के साथ होगी बराक ओबामा की वापसी? क्या है संविधान का 12वां संशोधन?

अमेरिका में संविधान का 12वां संशोधन बराक ओबामा के लिए उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में उतरने का रास्ता खोल रहा है. हालांकि, आखिरी फैसला पार्टी को लेना है. कमला हैरिस की राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन के पीछे हटने के 36 घंटे में ही कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है.

Advertisement
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को चुनाव होने हैं. डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी आमने-सामने हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनावी रेस से हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. अमेरिकी चुनाव में इस बार लड़ाई आसान नहीं मानी जा रही हैं. कई सर्वे में यह दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार बढ़त बना रहे हैं. ऐसे में संभव है कि ट्रंप को मात देने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है और बराक ओबामा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है.

Advertisement

अमेरिका में संविधान का 12वां संशोधन बराक ओबामा के लिए उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में उतरने का रास्ता खोल रहा है. हालांकि, आखिरी फैसला पार्टी को लेना है. कमला हैरिस की राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन के पीछे हटने के 36 घंटे में ही कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है. कमला को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 4 हजार में से अब तक 1976 से ज्यादा डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है. कमला ने एक्स पर लिखा, 'मुझे मेरी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी समर्थन हासिल करने पर गर्व है. अगले कुछ महीनों में देशभर में यात्रा करूंगी और अमेरिकियों से हर मुद्दे पर बात करूंगी. मुझे विश्वास है कि मैं अपनी पार्टी और देश को एकजुट करने के साथ ही ट्रंप को हराऊंगी.' 

Advertisement

डेमोक्रेट्स के लिए आसान नहीं है लड़ाई?

कमला हैरिस ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन से भी बात की है. हिलेरी ने कमला की तारीफ की और उन्हें अपना समर्थन दिया है. अब 1-7 अगस्त के बीच डेमोक्रेट्स नॉमिनेशन के लिए पहले राउंड की वोटिंग करेंगे. 

कमला चुनावी रैलियों में विपक्षी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर सीधे हमलावर हैं. हालांकि, ये लड़ाई आसान नहीं मानी जा रही हैं. यही वजह है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ट्रंप को हराने के लिए नया दांव खेलने से पीछे नहीं हटेगी. दरअसल, डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) 19 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान कमला को डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में चुने जाने की सबसे ज्यादा संभावना है. लेकिन पार्टी की उपराष्ट्रपति के बारे में क्या रणनीति होगी? क्या बराक ओबामा इसके लिए योग्य हैं? क्या अमेरिकी संविधान दो बार निर्वाचित राष्ट्रपति को उपराष्ट्रपति बनने की अनुमति देता है? 

एक्टिव देखे जा रहे हैं बराक ओबामा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी चुनाव में बराक ओबामा एक्टिव देखे जा रहे हैं. उन्होंने जो बाइडेन को चुनावी मैदान से हटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इससे पहले उन्होंने ही बाइडेन का समर्थन किया था. बराक ने बाइडेन के लिए चंदा एकत्रित वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और उनका समर्थन किया. अब ओबामा को कमला का खुलकर समर्थन करते देखा जा रहा है.

Advertisement

क्या उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनेंगे बराक?

अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के कारण बराक ओबामा दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं. 1951 में स्वीकृत इस संशोधन में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति के पद पर दो बार से ज्यादा नहीं चुना जा सकता. चूंकि ओबामा ने 2009 से 2017 तक राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए हैं, इसलिए वे संवैधानिक रूप से फिर से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने या चुने जाने के लिए योग्य नहीं हैं. यानी ओबामा तीसरी बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं बन सकते, लेकिन क्या वे उपराष्ट्रपति के चुनाव में उतर सकते हैं. अमेरिकी संविधान के 12 संशोधन में उपराष्ट्रपति पद को लेकर जिक्र किया गया है.

क्या कहता है अमेरिका का 12वां संशोधन?

1804 में स्वीकृत 12वां संशोधन कहता है कि राष्ट्रपति के पद के लिए संवैधानिक रूप से अयोग्य कोई भी व्यक्ति अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद के लिए योग्य नहीं होगा. इसलिए विवादास्पद मुद्दा यह है कि क्या दो बार निर्वाचित पूर्व राष्ट्रपति संवैधानिक रूप से अयोग्य हैं? 22वां संशोधन यह नहीं कहता कि ऐसा व्यक्ति संवैधानिक रूप से अयोग्य है. 22वें संशोधन के तहत तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध राष्ट्रपति पद की शर्त नहीं है. फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट के चौथे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद 1951 में 22वें संशोधन को अनुमोदित किया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति दो कार्यकाल से ज्यादा समय के लिए राष्ट्रपति ना चुना जाए, ताकि कार्यकारी शक्तियां एक व्यक्ति के हाथों में केंद्रित न रहें.

Advertisement

मिशेल ओबामा पर भी दांव लगा सकती है पार्टी?

हालांकि, कुछ जानकार यह भी कहते हैं कि संवैधानिक रूप से अयोग्य कोई भी व्यक्ति अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए पात्र नहीं होगा. अगर कानूनी दांव पेच फंसता है तो डेमोक्रेटिक बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का नाम आगे बढ़ा सकते हैं. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, कई सर्वे में मिशेल ओबामा काफी आगे हैं. उनके लिए चुनाव उतरने के लिए भी अच्छा मौका माना जा रहा है. वे एक नया दृष्टिकोण भी दे सकती हैं. हालांकि, राजनीतिक और प्रशासनिक मामलों में उनकी रुचि और अनुभव की कमी थोड़ा कमजोर साबित करते आ रही है. कहा यह भी जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी के लिए पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement