एक्टर ने गलती से चलाई गोली, फिल्म सेट पर सिनेमैटोग्राफर की मौत, डायरेक्टर घायल

एक्टर एलेक बाल्डविन ने अपनी आगामी फिल्म रस्ट के सेट पर गलती से गोली चला दी. गोली एक सिनेमैटोग्राफर को जा लगी और उसकी मौत हो गई. खास बात है कि यह हादसा उस बंदूक से हुआ, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया जा रहा था.

Advertisement
Alec Baldwin / Reuters Alec Baldwin / Reuters

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स की मौत
  • एक्टर एलेक बाल्डविन ने गलती से चलाई गोली

फिल्म रस्ट के सेट पर गलती से गोली चलने से एक सिनेमैटोग्राफर की मौत हो गई है. एक्टर एलेक बाल्डविन ने अपनी आगामी फिल्म रस्ट के सेट पर गलती से गोली चला दी. गोली एक सिनेमैटोग्राफर को जा लगी और उसकी मौत हो गई. खास बात है कि यह हादसा उस बंदूक से हुआ, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया जा रहा था.

Advertisement

न्यू मैक्सिको के सांता फ़े में बोनान्ज़ा क्रीक रेंच फिल्म सेट पर गुरुवार को हुई इस घटना में 42 वर्षीय सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स की मौत हो गई. वहीं लेखक-निर्देशक 48 वर्षीय जोएल सूज़ा भी घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है और घटना की जांच जारी है.

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या प्रोप गन किसी तरह असली गोलियों से भरी हुई थी, या अगर थियेट्रिकल ब्लैंक्स में इस्तेमाल किए गए बारूद ने बैरल से किसी तरह का मलबा छोड़ा हो. फिलहाल इस मामले में बाल्डविन, सूजा और रस्ट के कार्यकारी निर्माता के प्रतिनिधियों ने चुप्पी साध ली है.

इस बीच हलिना हचिन्स को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है. जेम्स कलन ने लिखा: 'मैं तुम्हें याद करूंगा मेरे दोस्त'. एक अन्य दोस्त जैक कैसवेल ने कहा: 'मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे अंदर से हवा निकल गई है, आप बहुत याद आएंगी' जबकि टीना प्रेस्ली बोरेक ने कहा: 'दिल टूट गया.'

Advertisement

कैलिफोर्निया के वेनिस बीच में रहने वाली 42 वर्षीय हचिन्स को हॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक माना जाता था - जिसका नाम अमेरिकी सिनेमैटोग्राफर द्वारा 2019 में देखने के लिए छायाकारों की सूची में रखा गया था. एक सैनिक की बेटी हचिन्स यूक्रेनी राजधानी कीव में कॉलेज जाने से पहले आर्कटिक सर्कल में एक सोवियत सैन्य अड्डे पर पली-बढ़ी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement