अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक के दौरान एक भारतीय की मौत

केरल के एडप्पल के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन की 17 जुलाई को मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन स्ट्राइक में मोहसिन की मौत हुई है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • त्रिवेंद्रम,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक के दौरान एक भारतीय की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि केरल के एडप्पल के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन की 17 जुलाई को मौत हो गई थी. मोहसिन की मौत की खबर उसके घरवालों को 23 जुलाई को मिली है.

इंटेलीजेंस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी कि अफगानिस्तान में केरल के एक व्यक्ति की ड्रोन स्ट्राइक में मौत हुई है. इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद मोहसिन है जो एडप्पल का रहने वाला बताया जा रहा है. ड्रोन हमले की घटना 17 जुलाई की है, जबकि मोहसिन की मौत की खबर उसके घरवालों को 23 जुलाई को मिली.

Advertisement

उधर अफगानिस्तान के फराह प्रांत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक यात्री बस एक बारूदी सुरंग से टकरा गई जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. फराह पुलिस प्रवक्ता मुहिबुल्लाह मुहिब ने बताया कि विस्फोट सुबह छह बजे के आसपास हुआ, जब यात्रियों से भरी बस हेरात और कंधार प्रांतों को जोड़ने वाली सड़क से जा रही थी. यहां रास्ते में बस एक बारूदी सुरंग से टकराई जिससे विस्फोट हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement