दो भारतीयों ने दुबई में जीती 10 लाख डॉलर की लॉटरी, महिला बोली- पैसों का क्या करूं ?

भारतीय मूल के दो नागरिकों ने मंगलवार को दुबई ड्यूटी-फ्री रैफ़ल में 1 मिलियन डॉलर की राशि जीती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य हमवतन ने भी लॉटरी गेम में एक लग्जरी कार जीती है.

Advertisement
फोटो: www.dubaidutyfree.com फोटो: www.dubaidutyfree.com

aajtak.in

  • दुबई,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

भारतीय मूल के दो नागरिकों ने मंगलवार को दुबई ड्यूटी-फ्री रैफ़ल में 1 मिलियन डॉलर की राशि जीती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य हमवतन ने भी लॉटरी में एक लग्जरी कार जीती है. जया गुप्ता और रवि रामचंद बचानी दुबई के ड्यूटी-फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ जीतने वाले दो भाग्यशाली भारतीय हैं, जिन्हें द गल्फ ने रिपोर्ट किया था.

Advertisement

71 वर्षीय जया गुप्ता दुबई की एक कारोबारी महिला हैं, जया ने कहा कि उनकी जीत का हर हिस्सा और पूरा श्रेय उनकी मां और भगवान को जाता है. 'यह उनका आशीर्वाद है जो मुझे जीवन में इतना सब मिला है' . पिछले 35 वर्षों से दुबई में रहने वाली जया गुप्ता ने कहा कि वह 15 साल से दुबई ड्यूटी फ्री रैफल ड्रॉ खरीद रही हैं. जया गुप्ता ने अपनी मां से मिलने के लिए मुंबई जाने से पहले अपना विजयी टिकट खरीदा.

डेली से बातचीत के दौरान जया गुप्ता ने कहा, 'हर बार बिक्री करने वाली लड़कियां मुझे शुभकामनाएं देती थीं. लेकिन इस बार मैंने सेल्स गर्ल को मेरे लिए एक नंबर लेने के लिए कहा और मैं जीत गई. यह आश्चर्यजनक लगता है. मैं कम से कम कहने के लिए उत्साहित हूं. मैं चिल्ला रही थी और अपने प्रियजनों को इस जीत के बारे में बता रही थी. जया गुप्ता ने कहा कि वह इतने सारे पैसों को लेकर चिंतित है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह इनका क्या करेंगी. 

Advertisement

जया ने कहा, 'मैने कुछ कर्ज लिया हुआ है जो मुझे चुकाना है, मैं कुछ पैसे अपने व्यवसाय में लगाऊंगी और कुछ अच्छा हिस्सा मैं दान करूंगी. मैं अपनी दो गोद ली हुई बेटियों के लिए भी घर खरीदना चाहती हूं जो भारत में हैं'.

ड्रॉ के दूसरे विजेता 37 वर्षीय रवि रामचंद बचानी दुबई में 14 साल से दुबई रहकर कपड़े का कारोबार कर रहे हैं. रवि रामचंद बचानी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि: "यह आश्चर्यजनक है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं अब एक करोड़पति हूं. दुबई ड्यूटी-फ्री को इसलिए धन्यवाद!"

मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ के ठीक बाद सरप्राइज प्रमोशन में मंगलवार को लग्जरी वाहनों के 2 अन्य विजेताओं की भी घोषणा की गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक मर्सिडीज बेंज कार के विजेताओं में से एक भारतीय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement