अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की आज अदालत में पेशी होगी. बांग्लादेश में शेख हसीना ने गुरुवार को 5वीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, भारत में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में चारों शंकराचार्य शामिल नहीं होंगे. 11 जनवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. ट्रंप केस की सुनवाई करने वाले जज को धमकी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सिविल फ्रॉड से जुड़े मामले में सुनवाई कर रहे जज आर्थर एन्गोरोन के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उन्हें ये धमकी ऐसे समय मिली है जब मामले में सुनवाई अंतिम दौर में हैं. ट्रंप पर 370 मिलियन डॉलर का सिविल फ्रॉड केस चल रहा है.
2. मजिस्ट्रेट के सामने पेश होंगे बाइडेन के बेटे हंटर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी का मामला चल रहा है. इसे लेकर उनकी आज पेशी होनी है. उनपर 2016 से 2020 के बीच 1.4 मिलियन डॉलर की टैक्स चोरी का आरोप है. उन्हें लॉस एंजेलिसी की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
3. एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड 6,737 गन पकड़ी गईं
अमेरिका के सभी एयरपोर्ट पर साल 2023 में रिकॉर्ड 6,737 गन पकड़ी गईं. हैरान करने वाली बात है कि इनमें से 93 फीसदी गन लोडेड थीं. इससे पहले 2022 में 6,542 और 2021 में 5,972 गन जब्त की गई थीं.
4. बर्फीले तूफान की तबाही जारी, अब तक 5 की मौत
अमेरिका के पूर्वी हिस्से में आए बर्फीले तूफान की तबाही जारी है. अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल है. बर्फीले तूफान के साथ-साथ तेज बारिश भी हो रही है और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.
5. अल्बामा में कैदी को नाइट्रोजन गैस से दी जाएगी मौत की सजा
हत्या की सुपारी देने के मामले में अल्बामा की जेल में सजा काट रहे एक कैदी को इस महीने नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी जाएगी. ये पहली बार होगा जब किसी दोषी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत दी जाएगी. केनेथ स्मिथ नाम के कैदी को 25 जनवरी को मौत की सजा दी जाएगी.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. शेख हसीना ने ली बांग्लादेश के पीएम पद की शपथ
बांग्लादेश में गुरुवार को नई सरकार का गठन हो गया. शेख हसीना ने पांचवीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके अलावा उनकी कैबिनेट के 36 मंत्रियों ने भी शपथ ली. आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने 300 में से 223 सीटें जीती थीं.
2. इक्वाडोर में हालात बिगड़े, राष्ट्रपति बोले- जंग जैसे हालात
इक्वाडोर में आपातकाल लगने के बाद से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने कहा कि ड्रग्स गैंग के साथ जंग जैसे हालात हैं. नोबोआ ने मंगलवार को 22 गैंग्स को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था. इक्वाडोर में 60 दिन का आपातकाल लगाया गया है.
3. निखिल गुप्ता की याचिका पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने वाले निखिल गुप्ता इन दिनों पुलिस की हिरासत में हैं. इस बीच न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी अदालत ने निखिल गुप्ता के वकीलों की याचिका पर सरकार को जवाब देने का आदेश दिया है. गुप्ता के वकीलों ने मांग की है कि सरकार पन्नू की हत्या की साजिश रचने से संबंधित मामलों के सबूत उपलब्ध कराए.
4. ईरान ने ओमान की खाड़ी में अमेरिकी टैंकर किया जब्त
ईरान ने गुरुवार को पुष्टि की कि उसकी नौसेना ने ओमान की खाड़ी में उस तेल टैंकर को जब्त कर लिया है, जिसमें सैन्य वर्दी में हथियारबंद लोग सवार थे.ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की नौसेना बलों ने एक आधिकारिक घोषणा में कहा, हमने ओमान की खाड़ी में एक अमेरिकी तेल टैंकर को पकड़ लिया.
5. गाजा में फिलिस्तीनियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ा
गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 23,357 हो गया है. गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में फिलीस्तीनियों की मौत की संख्या बढ़कर 23,357 हो गई है, जबकि 59,410 लोग घायल हुए हैं.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आएंगे शंकराचार्य
अयोध्या में पांच सदी बाद राम जन्मभूमि पर श्रीराम लला मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा समारोह में चारों शंकराचार्य शामिल नहीं होंगे. चार में से दो शंकराचार्यों पूर्वाम्नाय जगन्नाथ पुरी के गोवर्धन पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तो दो टूक कह दिया है कि वो इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या नहीं जाएंगे.
2. यूट्यूब इंडिया के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज
यूट्यूब की की इंडिया यूनिट के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. यूट्यूब पर डाले गए वीडियो कंटेंट में POCSO नियमों का उल्लंघन होने के चलते महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने ये एफआईआर दर्ज की है. NCPCR नोटिस के बाद FIR दर्ज हुई है. इसके अलावा उस यूट्यूब चैनल के संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई, जिसने मां-बेटे की विशेषता वाले चैलेंजिंग वीडियो पोस्ट किए हैं, जो POCSO का उल्लंघन है.
3. जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की स्कॉर्पियो कार गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जा रही थीं. इस दौरान उनके साथ कार में सुरक्षाकर्मी भी सवार थे. कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं.
4. राममंदिर उद्घाटन के दिन छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
राममंदिर उद्घाटन के दिन छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा, अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर सभी निजी, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है.
5. भारत में बढ़ने लगा कोविड, एक्टिव केस साढ़े 3 हजार के करीब
भारत में कोविड-19 के 514 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,422 हो गई है. ज्यादातर मामले केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं.
aajtak.in