Advertisement

विश्व

World Photography Day: यहां देखें- दुनिया की दर्दनाक और खुशनुमा तस्वीरें

प्रियंका शर्मा
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • 1/16

तस्वीरों के माध्यम से हम कई पलों को कैद कर सकते हैं. ये तस्वीरें ही हैं जो इतिहास की कई कहानियां दर्शाती हैं. 19 अगस्त को पूरी दुनिया में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जा रहा है. इसी मौके पर अब आपको ऐसी ऐतिहासिक तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आप भावुक भी हो सकते हैं और खुश भी.

  • 2/16

2015 में सीरियाई बच्चे अयलान की इस तस्वीर से दुनियाभर के लोगों को सदमा लगा था. इस तस्वीर में अयलान का शव दिख रहा था. समुद्र किनारे पेट के बल लेटे बच्चे की तस्वीर ने दुनियाभर के लोगों को रुला कर रख दिया था. नाव डूबने से उसकी मौत हो गई थी. अगले दिन सुबह उसका शव समंदर किनारे ऐसे पड़ा मिला था. सीरिया में चल रही हिंसा के कारण यूरोप पलायन करते हुए अयलान की मौत हुई थी.

  • 3/16

इतिहास में खून और आंसुओं से लिखा 14 अगस्त का ये दिन कभी नहीं भुलाया जा सकता. ये ही वो दिन था जब आजादी के लिए सालों से आंदोलन कर रहे स्‍वतंत्रता सेनानियों को भी बेबसी महसूस हो रही थी. वो सोच नहीं पा रहे थे कि क्या ये ही वो हिन्‍दुस्‍तान है, जिसका सपना उन्होंने देखा था.

(फोटो: ये है रिफ्यूजी स्पेशल ट्रेन जिससे अंबाला से पाकिस्तान की ओर नम आंखों से ली थी मुस्लिम परिवारों ने विदाई)



Advertisement
  • 4/16

11 सितंबर 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था. कैसे हाईजैक विमानों से टॉवर पर हमला किया गया, उसकी ये तस्वीर बहुत वायरल हुई थी.

  • 5/16

एक जोड़ी नए जूते मिलने के बाद एक अनाथ बच्चे पर चेहरे की ये खुशी इस तस्वीर के माध्यम से साफ महसूस की जा सकती है.

  • 6/16

साल 1947 में देश को आजादी तो मिली, लेकिन साथ ही भारत-पाक बंटवारे का जख्‍म भी मिला. उसी दौरान ली गई थी ये तस्वीर.

Advertisement
  • 7/16

जब 11 सितंबर 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था, उस दौरान अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का सूचना देते हुए ली गई तस्वीर...

  • 8/16

तस्वीर साल 2009 की है. जब एक अफगानी नागरिक अमेरिकी सेना के एक जवान को चाय देता हुआ दिखा.

  • 9/16

1 सितंबर 1939 से शुरू हुआ दूसरा विश्व युद्ध 2 सितंबर 1945 को खत्म हुआ. युद्ध के खत्म होने पर खुशी बयां करती एक तस्वीर.



Advertisement
  • 10/16

सूडान में अत्यधिक भूख और गरीबी वाली एक तस्वीर. फोटोग्राफर Kevin Carter ने तस्वीर के लिए Pulitzer अवॉर्ड जीता था.

  • 11/16

दिल्‍ली में जंतर मंतर पर हो रहे एक आंदोलन के दौरान किसान ने आत्महत्या कर ली थी. उससे पहले ली गई तस्वीर.

  • 12/16

9/11 अटैक के दौरान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से गिरता हुआ एक व्यक्ति

  • 13/16

3 दिसंबर साल 1984 को हुआ भोपाल गैस कांड लोगों की जहन में आज तक है. उस समय की ये तस्‍वीर ऐसी है, जो कभी नहीं भुलाई जा सकती.


  • 14/16

अमेरिकी नौसेना के सैनिक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी ध्वज लहराते हुए.

  • 15/16

14 अगस्त को भारत और पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गए थे. पाकिस्तान से हिंदुस्तान और हिंदुस्तान से पाकिस्तान आने वालों के चेहरों से मानो सारे रंग गायब थे. सिर पर पोटली, नंगे पांव, फटेहाल, आंखों में जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा समेटे ये लोग किस हाल में दो वतनों में अपना वजूद तलाश रहे थे.



(फोटो: अपने ही वतन ने किया बेगाना तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रिफ्यूजी ट्रेन में बैठकर ऐसे हिंदुस्तान लौटे थे लोग. )


  • 16/16

विनाशकारी भूस्खलन में मालिक की मौत के बाद उसकी क्रब के पास बैठा कुत्ता. तस्वीर भावुक कर देने वाली है.

Advertisement
Advertisement