Advertisement

विश्व

PHOTOS: इन लेडी पायलट की खूबसूरती देख सुपरमॉडल भी शर्मा जाएं!

aajtak.in
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • 1/19

स्वीडिश एविएशन उन एविएशन में से एक है जहां बहुत सी महिला पायलेट हैं. महिला पायलट भी इतनी खूबसूरत कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. देखें- स्वीडिश पायलट मारिया  फेगर स्टॉर्म की खूबसूरत तस्वीरें

  • 2/19

ये हैं पायलट मारिया फेगर स्टॉर्म. मारिया B737 पायलट हैं जो कैनेरी आईलैंड पर बेस्ड है.

  • 3/19

इनकी बहुत सी फ्लाइट्स आईलैंड हॉपिंग होती हैं.

Advertisement
  • 4/19

मारिया की तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो अपनी जिंदगी को पूरी तरह इन्जॉय कर रही हैं.

  • 5/19

मारिया बहुत बार अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.

  • 6/19

मारिया खूबसूरत तो हैं ही साथ काफी ग्लैमरस भी हैं.

Advertisement
  • 7/19

मारिया अपनी फिटनेस का भी काफी ख्याल रखती हैं इसलिए योगा भी करती हैं.

  • 8/19

मलिन रेडक्विस्ट भी पायलट हैं. 

  • 9/19

मलिन पायलट के साथ- साथ मॉडल भी हैं.

Advertisement
  • 10/19

मलिन काफी फिट हैं और अक्सर योगा करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

  • 11/19

मलिन इतनी फिट हैं और योगा करने में इतनी एक्सपर्ट हैं कि वो हर तरह का योगा बहुत आसानी से कर लेती हैं.

  • 12/19

मारिया पीटरसन रायनएयर पायलट हैं.

  • 13/19

मारिया पूरे यूरोप में विमान उड़ाती हैं.

  • 14/19

मारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.

  • 15/19

मारिया जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही फिट भी हैं

  • 16/19

मलिन नीग्रन भी खूबसूरत महिला पायलट में से एक हैं.

  • 17/19

मलिन B737 पायलट हैं.

  • 18/19

मलिन काफी ग्लैमरस हैं.

  • 19/19

यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि ये जब मिलती हैं तो जमकर मस्ती करती हैं.

Advertisement
Advertisement