Advertisement

विश्व

मिलिए सबसे हॉट योग गुरु से- साल में सिर्फ एक बार धोते हैं बाल

aajtak.in
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • 1/16

ब्रिटेन में एक ऐसे हॉट योग गुरु रहते हैं जिनके यहां काफी संख्या में लड़कियां योग सीखने आती हैं. स्टुअर्ट गिलक्रिस्ट योग सीखाने की वजह से काफी फेमस हो चुके हैं और उनसे योग सीखने वालों में ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की साली पिप्पा मिडलटन सहित अन्य स्टार्स भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इस योग गुरु से जुड़ी कुछ खास बातें...

  • 2/16



कहा जाता है कि योग गुरु स्टुअर्ट साल में सिर्फ एक बार बाल धोते हैं. इसके लिए वे समुद्र का पानी इस्तेमाल करते हैं. उनके बालों से काफी बदबू भी आती रहती है। इसके बावजूद उनके पास योग सीखने वाले लोग आते रहते हैं. ब्रिटिश मॉडल कैट मॉस और अमेरिकी स्टार वुडी हर्रेलसन भी उनसे योग सीख चुकी है. स्टुअर्ट ने योग सीखाने के लिए टीचर्स को भी हायर किया है और दुनिया के कई देशों में करीब 70 क्लासेज चलाते हैं.

  • 3/16

इंटरनेट पर कई ऐसी फोटोज मौजूद हैं जिनमें वह लड़कियों को योग सीखाते नजर आते हैं. कई लोगों ने उनके योग सीखाने के तरीके पर आपत्ति भी की थी. लेकिन योग गुरु ने आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि लड़कियां उनके यहां इसलिए अधिक आती हैं क्योंकि वह अपनी बॉडी के प्रति अधिक जागरुक रहती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टुअर्ट पहले वकील थे और उन्होंने 5 साल वकालत भी की. इसके बाद वे योग टीचर बन गए. आगे बिना टेक्स्ट के देखिए योग गुरु की और PHOTOS...

Advertisement
  • 4/16


  • 5/16


  • 6/16


Advertisement
  • 7/16


  • 8/16


  • 9/16


Advertisement
  • 10/16


  • 11/16


  • 12/16


  • 13/16


  • 14/16


  • 15/16


  • 16/16


Advertisement
Advertisement