इंस्टाग्राम पर यूं तो दुनियाभर से मॉडल्स अपनी फोटोज शेयर करती हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी महिलाओं के बारे में बता रहे हैं जो सारी सीमाओं को लांघकर अपनी फोटोज पोस्ट करती हैं. शायद इसलिए इन्हें सबसे बोल्ड और सेक्सी पिक्चर्स शेयर करने वाली इंस्टाग्राम वुमन भी कहा जाता है. - एन्ना निस्ट्रोम के 41 लाख फॉलोअर्स हैं. फिटनेस और ट्रैवल मॉडल लगातार आकर्षक फोटोज शेयर करती हैं.
एमी विलर्टन के करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं. पेशे से टीवी होस्ट और मॉडल ने अपने इंस्टा बायो में लिखा है- Always be the best you can be.
कार्ली बेकर- एक्ट्रेस, प्रजेंटर और पर्सनल ट्रेनर कार्ली कई बार कॉन्ट्रोवर्शियल पिक्चर भी शेयर करती रही हैं.
डेविन ब्रुगमैन मौई- करीब 13 लाख फॉलोअर्स के सात डेविन इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. पेशे से डिजाइनर मॉडल काफी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं.
शरम डिनिज- मॉडल और एंटरप्रेन्योर डिनिज अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने के लिए सुर्खियों में आती रही हैं. उनके वीडियोज को भी काफी लोग देखते हैं.
लीरा मर्सर के 34 लाख फॉलोअर्स हैं. मॉडल, एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर लीरा कई हाफ नेकेड फोटोज भी पोस्ट की हैं.
गलिन्का मिर्गेवा- मॉडल को इंस्टाग्राम की ब्यूटी क्वीन भी कहा जाता है. उनके करीब 22 लाख फॉलोअर्स हैं.
मिसा कैम्पो- कनैडियन मॉडल को भी सबसे हॉट पिक्चर्स शेयर करने वाली टॉप इंस्टाग्राम मॉडल्स में शामिल किया जाता है.