इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर हो रही हैं जो एक कपल की हैं. कहा जा रहा है कि यह दोनों पति- पत्नी हैं. लेकिन इन दोनों को देखकर ऐसा यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल लगता है.
दरअसल जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें कथित तौर पर वो पति- पत्नी हैं जिसमें पत्नी तो काफी ज्यादा खूबसूरत है लेकिन पति सामान्य दिखता है.
पत्नी का नाम है लूसी लवेला (Lucy Luvella) और पति का नाम है पेन वीसा (Pen Visa)
लूसी देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.
हालांकि लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि यह दोनों सच में पति- पत्नी हैं.
क्योंकि दोनों की कुछ तस्वीरें देखकर तो ऐसा भी लगता है कि वो एडिट की गई हैं.
फेसबुक पर लूसी के करीब 90 हजार फॉलोअर्स हैं.
फेसबुक पर पेन वीसा के फॉलोअर्स की संख्या लगभग 55 हजार है.
आगे देखें लूसी और पेन वीसा की तस्वीरें.