मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में तनाव बना हुआ है। कोलकाता में विरोध प्रदर्शन पर पाबंदी लगाई गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ममता सरकार ने कोर्ट में स्वीकार किया है कि मुर्शीदाबाद में हिंसा रोकने में पुलिस विफल रही। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शीदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रखने और पुनर्वास कार्यों की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने का आदेश दिया है।