प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में मेट्रो के दो रूट्स का उद्घाटन किया. इसके तुरंत बाद इस पर राजनीतिक सियासत तेज़ हो गई. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बिना सरकार का नाम लिए तंज कसा. ममता ने कहा कि भारत की रेल मंत्री के रूप में उन्हें कोलकाता में मेट्रो रेलवे कॉरिडोर की योजना बनाने और उन्हें मंज़ूरी दिलाने का सौभाग्य मिला था. उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो के बुनियादी ढांचे का विस्तार उनके लिए एक लंबी यात्रा रही है और उन्हें कुछ पुरानी यादें ताज़ा करने की इजाज़त है.