पश्चिम बंगाल में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है. इन परियोजनाओं में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दिया गया है, जिसमें सोशल, फिजिकल और डिजिटल हर प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है. 4 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर, करोड़ों टॉयलेट, 5 करोड़ से अधिक नल कनेक्शन, हजारों किलोमीटर की नई सड़कें, नए हाईवे, नई रेल लाइनें, छोटे शहरों में बने एयरपोर्ट और गांव-गांव पहुंचा इंटरनेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं.