11 अप्रैल शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई थी. घर-दुकानें जला दी गई. इतना खौफ कि नौबत घर छोड़ने तक की आ गई. आज फिर जुमा है और मुर्शिदाबाद हिंसा को देखते हुए मुर्शिदाबाद से कोलकाता तक तनाव दिख रहा है.