पश्चिम बंगाल में आरपीएफ कर्मियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर बिहार के दो लोगों को 1.01 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने सोमवार रात स्टेशन के फुटओवरब्रिज के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा.
यह भी पढ़ें: लड़की, ब्राउन शुगर और दोस्ती... झारखंड के देवघर में क्यों हुआ था छात्र का कत्ल, पुलिस ने किया पर्दाफाश
जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों को रुकवा लिया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों की तलाशी लेने पर आरपीएफ ने 203 ग्राम ब्राउन शुगर से भरे दो पैकेट बरामद किए. आरोपियों की पहचान बिहार निवासी रिहाम रजा (18) और मोहम्मद तालिब रजा (27) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान से कोलकाता ले जा रहे थे 8 करोड़ की ब्राउन शुगर, इंदौर में ससुर-दामाद गिरफ्तार
फिलहाल दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ का दावा है कि दोनों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. साथ ही बड़े नेटवर्क के बारे में भी पता लग सकता है.
aajtak.in