देश में इस समय छठ पूजा का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है. छठ के इस माहौल में लोग अपने गांव जाकर इस पर्व को मना रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी छठ मनाया जा रहा है. सीएम ममता बनर्जी ने छठ के मौके पर एक गाना लिखा है जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सभी को दी है.
ममता ने बंगाल में लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने छठ के मौके पर एक गाना लिखा है. इसके अलावा ममता ने अपने संबोधन में बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कई बाते कही हैं.
छठ के मौके पर लिखा गाना
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हम छठ के मौके पर दो दिन की छुट्टी देंगे. मैं आपसे कहूंगी कि आप धैर्य बनाए रखें और गंगा नदी के तट पर अपनी पूजा करें. मैंने इस छठ के मौके पर एक गाना भी लिखा है जिसे हम कल चलाने वाले हैं.'
इस मौके पर ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं यहां पर वोट मांगने नहीं आई हूं. यहां बीजेपी जीतती है. मैं वोट नहीं मांगती. ये आपकी मर्जी है. लेकिन जब आपको कुछ चाहिए होता है तब आपको कोई नहीं मिलता लेकिन हम हमेशा होते हैं.'
ममता ने आगे कहा, 'बंगाल एक छोटा भारत है. किसी का घर बिहार में या फिर यूपी में हो सकता है. आपने कभी बंगाल में जाति या धर्म के नाम पर कोई परेशानी महसूस की? कभी नहीं. मैंने कभी आप क्या खा रहे हो, क्या पहन रहे हो, कौन सी जाति के हो, कभी इस मामले में दखलअंदाजी नहीं की. हर कोई अलग होता है लेकिन सब इंसान तो हैं. आप हमारे भाई-बहन हो. ये बंगाल आपका घर है.'
aajtak.in